Russia-Ukraine war: रूस अब यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. आलम ये है कि रूस के हवाई हमलों से अब यूक्रेन धधकने लगा है. जंग का चौथा दिन यानी रविवार की सुबह यूक्रेन के लिए फिर एक मुसीबत लेकर आई. दरअसल रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर बहुत बड़ा हमला किया है. रूस ने दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में गैस पाइप लाइन उड़ा दी. इससे चारों तरफ धुआं फैल गया और कहा जा रहा है कि आस-पास के वातावरण में जहरीली हवा फैल गई. इस वजह से खारकीव में धुएं के कारण अब सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की ओऱ से जारी एक बयान में कहा गया है कि रूसी सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया. ये धमाका इतना जबर्दस्त था कि विस्फोट की वजह से एक मशरूम क्लाउड बन गया. ये तबाही का कारण बन सकता है.
सांस लेने में हो सकती है तकलीफ
वहीं, स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन की ओर से रूसी हमले के बाद चेतावनी दी गई है कि स्थानीय लोग अपने घरों की खिड़कियां न खोलें, साथ ही सलाह दी गई है कि लोग अपनी नाक पर गीला कपड़ा रखें, ताकि उन्हें सांस लेने में तकलीफ न हो. जितना हो सके, उतना पानी पिएं. खाने में भी लिक्विड चीजों को तवज्जों दें.
विषैली गैस खतरनाक हो सकती है
सरकार की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि पाइपलाइन की वजह से निकली विषैली गैस खतरनाक हो सकती है. लिहाजा इससे बचाव करना बेहद जरूरी है. वहीं यूक्रेन की एक अधिकारी इरीना वेनेडिक्तोवा ने कहा कि रूसी सेना खारकीव पर कब्जा करना चाहती है. लिहाजा यहां एक भयंकर लड़ाई जारी है.
शहर के केंद्र में की गोलीबारी
एजेंसी के मुताबिक 15 लाख की आबादी वाला शहर खराकीव रूसी सीमा से करीब 40 किलोमीटर (25 मील) दूर है. रूसी सैनिकों ने शहर के केंद्र से 4 किमी दूर इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्ट्री के बाहर भी गोलीबारी की है.
aajtak.in