Russia Ukraine War LIVE Updates: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिकी कांग्रेस को डिजिटल तरीके से संबोधित करेंगे. जेलेंस्की का यह संबोधन ऐसे समय होगा जब यूक्रेन में रूसी हमले तेज हो गए हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने घोषणा की कि जेलेंस्की बुधवार को हाउस और सीनेट के सदस्यों से बात करेंगे. हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर ने सोमवार को कहा, "कांग्रेस, हमारा देश और दुनिया यूक्रेन के लोगों का सम्मान करती है.’’ ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिकी कांग्रेस को डिजिटल तरीके से संबोधित करेंगे. जेलेंस्की का यह संबोधन ऐसे समय होगा जब यूक्रेन में रूसी हमले तेज हो गए हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने घोषणा की कि जेलेंस्की बुधवार को हाउस और सीनेट के सदस्यों से बात करेंगे. हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर ने सोमवार को कहा, "कांग्रेस, हमारा देश और दुनिया यूक्रेन के लोगों का सम्मान करती है.’’
रूस ने सोमवार को दावा किया कि यूक्रेन सेना के बैलिस्टिक मिसाइल के हमले में उसके 20 नागरिकों की मौत हो गई. रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन की सेना ने अलगाववादी क्षेत्र डोनेट्स्क के एक रिहायशी इलाके में टोचका-यू मिसाइल से हमला कर दिया. हमले में बच्चों सहित अन्य 28 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि मिसाइल को डोनेट्स्क के उत्तर-पश्चिम में यूक्रेनी बलों द्वारा नियंत्रित क्षेत्र से दागा गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि डोनेट्स्क के क्षेत्र जिसमें गोलाबारी हुई है, वहां कोई सैन्य सुविधा नहीं है, वहां ऐसे हथियारों को इस्तेमाल युद्ध अपराध है.
स्लोवाकिया के विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने देश की खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर तीन रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है. मंत्रालय ने राजधानी ब्रातिस्लावा में रूसी दूतावास के राजनयिकों देश छोड़ने के लिए 72 घंटे का समय दिया है. उन्होंने बताया कि तीनों राजनयिकों की गतिविधियों ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है, इसलिए यह फैसला लिया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख मिखाइल पोडोलीक ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच आज शुरू हुई चौथे दौर की वार्ता में विराम ले लिया गया है. कल फिर युद्धविराम को लेकर दोनों देशों का प्रतिनिधिमंडल विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साथ बैठेगा. दोनों देशों की पहली वार्ता यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर हुई थी. दूसरी वार्ता भी बेलारूस में की गयी थी. दोनों देशों के बीच बातचीत तुर्की के एंटाल्या शहर में भी हो चुकी है. रूस के विदेश मंत्री सेरजी लवरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री डिमित्री कुलेबा के बीच मुलाकात हुई. दोनों विदेश मंत्रियों की बातचीत बेनतीजा रही थी.
यूक्रेन पर जारी रूसी हमलों के बीच पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुज मोराविकी का रूस की संपत्तियों को जब्त करने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम कहते हैं कि रूस की संपत्ति को पूरी तरह से फ्रीज करें. इन संपत्तियों को जब्त करें. रूस के कुलीन वर्गों, व्यापारियों, राजनेताओं और अन्य की संपत्ति को भी फ्रीज करें और उन्हें उन निर्दोष लोगों की सेवा में लगा दें, जिन पर हमला किया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह इजरायल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि युद्ध विराम की घोषणा के बाद ही यह बातचीत हो सकती है. जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट से कहा कि वह यरुशलम में पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं. बेनेट ने पुतिन के साथ बैठक के लिए मास्को का दौरा किया. युद्ध समाप्त करवाने के लिए उन्होंने जेलेंस्की, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं के साथ बार-बार बातचीत भी की.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 19वां दिन है. लेकिन हालात सुधरते नहीं दिखाई दे रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख मिखाइल पोडोलीक ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी की मांग को लेकर चौथे दौर की वार्ता शुरू हो गई है. हालांकि अब तक हुई तीन दौर की वार्ता में कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया है. मालूम हो कि एक दिन पहले रविवार को रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में स्थित मिलिट्री ट्रेनिंग बैस पर मिसाइल अटैक कर दिया था, जिसमें उसने 180 विदेशी लड़ाका मारने का दावा किया था.
रूस ने अब कीव में हवाई जहाज की फैक्ट्री पर हमला किया है. हमले में NATO से मिले हथियारों को तबाह कर दिया गया है.
मारियूपोल शहर में रूसी बमबारी से कहर मचा हुआ है. यूक्रेन ने दावा किया है कि मारियूपोल में रूसी बमबारी की वजह से 2500 नागरिकों की जान जा चुकी है. दूसरी तरफ यूक्रेन के विदेश मंत्री Kuleba ने मदद की गुहार लगाई है.
रूसी सेना ने रविवार को Donetsk और Luhansk के पास कुछ नए इलाकों पर कब्जा कर लिया है. इन इलाकों को रूसी सेना ने यूक्रेन से अलग नए देश के रूप में मान्यता दी थी. आज सोमवार को रूसी सेना की एयर स्ट्राइक जारी है. Mykolaiv Oblast शहर के Snihurivka में जो हवाई हमले हुए हैं उसमें एक शख्स की जान चली गई है, वहीं 5 घरों को नुकसान पहुंचा है. यहां करीब 12 हजार लोग रहा करते थे. दूसरी तरफ यूक्रेन के डिप्टी पीएम ने बताया है कि आज रूसी सेना संग बातचीत के बाद 10 humanitarian corridors बनाए गए हैं, जिससे लोगों को निकाला जा रहा है.
रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चौथे दौर की मीटिंग होगी. यूक्रेन की तरफ से इसमें गृह मंत्रालय के सलाहकार Anton Gerashchenko शामिल होंगे.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी का दावा है कि पुतिन इस वक्त बौखलाए हुए हैं, क्योंकि उनको उम्मीद थी कि यूक्रेन पर उसका कब्जा दो दिनों में हो जाएगा, लेकिन अब दो हफ्ते बाद भी ऐसा नहीं हो सका है. इस वजह से रूसी सेना अब यूक्रेन में ज्यादा तबाही मचा सकती है.
पाबंदियां लगने से रूस अब बौखला गया है. खबरों के मुताबिक, रूस ने Coca-Cola, McDonald's, Procter & Gamble, IBM जैसी अमेरिकी कंपनियों को धमकी दी है कि उनके अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है और संपत्ति भी जब्त की जा सकती है.
जंग के बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि रूसी सेना काले सागर में मौजूद यूक्रेनी तट का रास्ता रोक रही है. इससे यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार से कट जाएगा.
जंग के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है. इन लोगों के बीच रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की बात हुई है.
यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी सेना की भारी बमबारी जारी है. इससे पहले जानकारी मिली थी कि यूक्रेन के 24 में से 19 इलाकों में एयर रेड अलर्ट जारी है.
यूक्रेन पर रूस की सेना के हवाई हमले हो रहे हैं. 24 में 19 इलाकों में एयर रेड अलर्ट जारी है.
जंग के बीच यूक्रेन का दावा है कि उसने 13 मार्च को रूसी सेना के 4 प्लेन और 3 हेलिकॉप्टर मार गिराये हैं. कहा गया कि ये अटैक एंटी एयर क्राफ्ट मिसाइल से किया गया था.
यूक्रेन पर हमलावर रूस ने अब उसके व्यापार को भी चोट पहुंचानी शुरू कर दी है. रूस ने अब ब्लैक सी के रास्ते होने वाले यूक्रेन के व्यापार पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूस ने ब्लैक सी के बंदरगाहों पर यूक्रेन का इंटरनेशनल ट्रेड रोक दिया है. पहले से ही युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन को इससे काफी नुकसान होने वाला है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब तक 596 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र ने ये जानकारी साझा की है. UN के मानव अधिकार ऑफिस ने कहा कि इस युद्ध में अब तक यूक्रेन के 596 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1,067 लोग अब तक घायल हुए हैं.
रूसी सेना के कब्जे वाले चेर्नोबिल पावर प्लांट पर यूक्रेन ने बिजली सप्लाई शुरू कर दी है. यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हलुशचेंको ने बताया कि पावर प्लांट को बिजली सप्लाई करने वाली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे यूक्रेन के कर्मचारियों ने ठीक कर दिया है. चेर्नोबिल में1986 में सबसे बड़ा परमाणु हादसा हुआ था. इसके बाद से यहां परमाणु फ्यूल को ठंडा रखने के लिए पंप चलाए जाते हैं. इसके लिए ही बिजली की जरूरत होती है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याश्को ने कहा कि रूस के सैनिकों ने अब तक उनके 7 अस्पतालों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. वहीं, 104 अस्पतालों को भी निशाना बनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि रूसी हमलों में 6 स्वास्थ्यकर्मी भी मारे गए और 12 घायल हो गए हैं.