Russia Plane Crash: समुद्र में जा गिरा लापता विमान, 28 लोग थे सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रूस के जिस विमान का मंगलवार सुबह संपर्क टूट गया था, वह समुद्र में क्रैश हो गया है. एजेंसी के मुताबिक, अब रूस द्वारा रेस्क्यू मिशन चलाया जा रहा है.

Advertisement
रूस में विमान से संपर्क टूटा (सांकेतिक तस्वीर) रूस में विमान से संपर्क टूटा (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • रूस का एक विमान समुद्र में क्रैश
  • रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है

रूस के जिस विमान का मंगलवार सुबह संपर्क टूट गया था, वह समुद्र में क्रैश हो गया है. एजेंसी के मुताबिक, अब रूस द्वारा रेस्क्यू मिशन चलाया जा रहा है. इस विमान में कुल 28 लोग सवार थे, समुद्र में अब कई शिप को रेस्क्यू मिशन में लगाया गया है. 

लैंडिंग से पहले टूट गया था संपर्क

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, AN-26 विमान ने Petropavlovsk-Kamchatsky से Palana के लिए उड़ान भरी थी. जब विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया, तब एजेंसियों को इसके बारे में जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त प्लेन लैंडिंग के लिए तैयार हो रहा था उसी वक्त एअर कंट्रोल ट्रैफिक से उसका संपर्क टूट गया था. 

Advertisement

रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस विमान में कुल 22 यात्री सवार थे जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. साथ ही विमान में कुल 6 क्रू मेंबर भी शामिल हैं. 

एजेंसी के इनपुट के मुताबिक, ये प्लेन Kamchatka Aviation Enterprise का है. इस विमान को ढूंढने के लिए दो हेलिकॉप्टर, एक प्लेन को लगाया गया है जो विमान के रूट पर छानबीनकर रहे हैं. विमान लैंडिंग से करीब 10 किमी. पहले ही संपर्क खो बैठा था, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement