रूस और यूक्रेन के बीच 18 दिन से युद्ध जारी है. रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमला करते हुए 180 विदेश हत्यारों को मार गिराने का दावा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यावोरिव में दूसरे देशों से मिले सैन्य उपकरणों के भंडारण के लिए इस केंद्र का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस हमले में 180 विदेशी हत्यारे मारे गए और भारी मात्रा में गोलाबारूद नष्ट हो गया. रूसी सरकार ने कहा कि वह यूक्रेन में उन विदेशी लोगों को मारना जारी रखेगी, जिन्हें वह भाड़े का सैनिक मानती है. बताया जा रहा है कि रूस ने सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों से हमला किया था.
यूक्रेन ने कहा- केवल 35 लोगों की जान गई
यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने कहा कि रूस के हमले में 35 लोग मारे गए और 134 घायल हो गए. उन्होंने पीड़ितों की राष्ट्रीयता की पहचान का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जहां रूस ने मिसाइलें दागी हैं, वहां विदेशी सैन्य प्रशिक्षक यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित करते थे. हालांकि, रूस का आक्रमण शुरू होने से पहले ही प्रशिक्षकों को उनकी सरकारों ने यूक्रेन छोड़ने का आदेश दे दिया था.
'कब्जे वाले क्षेत्रों में लोगों को प्रताड़ित कर रहा रूस'
वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूसियों ने पेरेमोहा, लाइमैन में लोगों पर गोलीबारी की. इसके अलावा ल्वीव, मायकोलाइव, चेर्निहाइव क्षेत्रों की रिहायशी आबादी में भरी नुकसान हुआ है. रूसी अपने कब्जे वाले क्षेत्रों के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं."
यूक्रेन में अपनी सेना की प्रगति से पुतिन निराश: यूएस
अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मीडिया को बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में अपनी सेना की प्रगति से निराश हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन कीव व अन्य प्रमुख शहरों में जो करने की सोची थी, उनकी सेना वह नहीं कर पाई.
अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यूक्रेन पर हमले के दौरान अगर रूस सुरक्षा गठबंधन के सदस्यों को नुकसान पहुंचाता है तो उसे नाटो की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा. रूस द्वारा पोलैंड सीमा के पास यूक्रेन की पश्चिमी सीमा से सटे एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हमले के बाद जेक सुलिवन ने यह प्रतिक्रिया दी है. सुलिवन ने मीडिया से कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन कई बार यह बात साफ कर चुके हैं कि अमेरिका नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा के लिए सहयोगी देशों को साथ देगा."
सीरिया-सर्बिया से लड़ाके ला रहा रूस: यूक्रेन
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि रूस यूक्रेन से लड़ने के लिए सीरिया, सर्बिया, नागोर्नो-कराबाख से लड़ाके ला रहा है. रूस और ज्यादा आक्रामक होने के लिए अपने सैनिकों को फिर से इकट्ठा कर रहा है.
रूसी हमले में विदेशी पत्रकार की मौत
यूक्रेन की सांसद इन्ना सोवसुन ने बताया कि इरपिन में रूस की गोलाबारी में विदेश मंत्री की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य विदेशी पत्रकार को इलाज के लिए ओखमतदित अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि वो (रूसी) पत्रकारों, डॉक्टरों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नागरिकों पर गोलियां चलाते हैं. यह पूरी सभ्य दुनिया के खिलाफ युद्ध है.
'कीव का भारतीय दूतावास पोलैंड शिफ्ट'
यूक्रेन में रूस के बढ़ते हमलों और यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाद में यूक्रेन के हालात को देखते हुए इस बात पर फैसला किया जाएगा कि दूतावास वापस कीव शिफ्ट किया जाए या नहीं.
गोलीबारी में सात लोगों की मौत
रूसी सैनिकों के शरणार्थियों के काफिले पर गोलियां बरसा दीं. इसमें एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये शरणार्थी कीव से उत्तर पूर्व में 20 किलोमीटर दूर पेरेमोहा गांव से पलायन कर रहे थे. इसी दौरान रूस ने उन पर हमला कर दिया.
14-15 मार्च को चौथे दौर की बैठक
अब यूक्रेन और रूस में युद्ध रोकने को लेकर चौथे दौर की बैठक 14-15 मार्च को हो सकती है. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की प्रशासन के प्रमुख सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक ने इस बात की जानकारी दी है. मालूम को कि शांति वार्ता को लेकर यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल तीन बार मिल चुके हैं लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकल सका है.
aajtak.in