जासूसी के आरोप में रूस ने WSJ के पत्रकार को किया गिरफ्तार

रूस ने अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' के एक पत्रकार को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी पर WSJ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हम एफएसबी के इन आरोपों का खंडन करते हैं और अपने विश्वसनीय और प्रतिबद्ध रिपोर्टर की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं. 

Advertisement
अमेरिकी अखबार WSJ के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच (फाइल फोटो- गेटी) अमेरिकी अखबार WSJ के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच (फाइल फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

रूस की मुख्य सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' के एक रिपोर्टर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद अमेरिकी अखबार ने एफएसबी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और रिपोर्टर की तत्काल रिहाई की मांग की है.  

रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) - KGB के उत्तराधिकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसी ने डब्लयूएसजे के पत्रकार इवान गेर्शकोविच को जासूसी के आरोप में येकातेरिनबर्ग में गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2022 में यूक्रेन में रूसी हमले की शुरुआत के बाद से रूस में किसी भी अंतरराष्ट्रीय पत्रकार के खिलाफ इस तरह की गई पहली कार्रवाई है. यहां तक कि शीत युद्ध के बाद से ही किसी भी अमेरिकी समाचार आउटलेट के खिलाफ इस तरह के जासूसी के आरोप नहीं लगे हैं.

WSJ ने की रिहाई की मांग

अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने बयान जारी करते हुए कहा है, "हम पत्रकार गेर्शकोविच की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हम एफएसबी के आरोपों का खंडन करते हैं और अपने विश्वसनीय और डेडिकेटेड रिपोर्टर की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं. 

रूस से जंग लड़ने में मदद के लिए अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश यूक्रेन को हथियार आवंटित कर रहा है. इसको लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कई बार अमेरिका पर निशाना साधा है. यूक्रेन युद्ध को लेकर पिछले कुछ दिनों से रूस और अमेरिका के बीच जुबानी जंग जारी है. 

Advertisement

क्या हैं आरोप

पत्रकार गेर्शकोविच बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्राइनर के बाद रूस द्वारा गिरफ्तार किए गए सबसे हाई प्रोफाइल वाले अमेरिकी नागरिक हैं. ग्राइनर को कैनबीज ऑयल (मादक पदार्थ) के साथ राजधानी मॉस्को में पकड़ा गया था. रूस ने ग्राइनर को कैदी अदला-बदली समझौते के तहत छोड़ा था.

रूसी सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने कहा है कि अमेरिकी नागरिक गेर्शकोविच इवान को अवैध गतिविधियों के कारण गिरफ्तार किया गया है. गेर्शकोविच पर जासूसी करने का संदेह है. 

एजेंसी ने दावा किया है कि पत्रकार को रंगे हाथों पकड़ा गया है. हालांकि, पत्रकार को कब गिरफ्तार किया गया है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. सुरक्षा एजेंसी FSB का दावा किया है कि गेर्शकोविच को अमेरिका ने रूसी सैन्य-रक्षा परिसर के उद्यमों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement