अफगानिस्तान के संसद भवन पर रॉकेट से हमला, पिछले साल मोदी ने किया था उद्घाटन

अफगानिस्तान के नए संसद भवन पर सोमवारअफगानिस्तान के नए संसद भवन पर सोमवार को रॉकेट से हमला किया गया. अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा ने बताया कि इस हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है. को रॉकेट से हमला किया गया.

Advertisement
पीएम मोदी ने किया था इस संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था इस संसद भवन का उद्घाटन

रोहित गुप्ता

  • काबुल ,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

अफगानिस्तान के नए संसद भवन पर सोमवार को रॉकेट से हमला किया गया. अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा ने बताया कि इस हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है. हमले के वक्त सांसद संसद में मौजूद थे. संसद को न‍िशाना बनाकर चार रॉकेट दागे गए थे, लेकिन रॉकेट संसद भवन से दूर गिरे.

संसद भवन पर हमला तब हुआ, जब सुरक्षा अध‍िकारी इमारत में प्रवेश कर रहे थे. सुरक्षा अधिकारी सांसदों को सिक्योरिटी को लेकर ब्रीफ करने वाले थे. फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हमले में संसद भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 

Advertisement

अफगानिस्तान का नया संसद भवन भारत के सहयोग से ही बना था. पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अफगानिस्तान दौरे के दौरान इस नए संसद भवन का उद्घाटन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement