रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दुबई में 7 भारतीयों की मौत

खलीज टाइम्स के मुताबिक, शारजाह की तरफ जाने वाली मोहम्मद बिन जाएद रोड पर दुर्घटना सुबह 4.54 बजे हुई. 14 सीटर मिनीबस सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • दुबई,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

  • दुबई में भीषण सड़क हादसा
  • हादसे में 7 भारतीयों की मौत

दुबई में सोमवार को एक मिनीबस और लॉरी में टक्कर हो गई जिससे सात भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई. खलीज टाइम्स के मुताबिक, शारजाह की तरफ जाने वाली मोहम्मद बिन जाएद रोड पर दुर्घटना सुबह 4.54 बजे हुई. 14 सीटर मिनीबस सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई.

Advertisement

दुबई ट्रैफिक पुलिस के निदेशक ब्रिगेडियर सैफ मुहैर अल मझरौई ने कहा कि मिनीबस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई.

गल्फ न्यूज के मुताबिक, सात यात्रियों और मिनीबस के ड्राइवर का शव राशिद अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे शवदाहगृह भेज दिया गया.

बस में 13 यात्री और ड्राइवर सवार थे, जिसमें से सात भारतीय, एक पाकिस्तानी की मौत हो गई और एक बांग्लादेशी नागरिक के साथ ही अन्य भारतीय घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement