'कतर US का बड़ा सहयोगी, इजरायल को बहुत सावधान रहना होगा', दोहा में स्ट्राइक के बाद बोले ट्रंप

कतर और इजरायल तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कतर को अमेरिका का बड़ा सहयोगी बताते हुए नेतन्याहू को सावधानी की चेतावनी दी. दोहा में इजरायली हमलों के बाद ट्रंप और कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

Advertisement
नेतन्याहू को ट्रंप की चेतावनी (File Photo: ITG) नेतन्याहू को ट्रंप की चेतावनी (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

कतर और इजरायल में चल रहे तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कतर को अमेरिका का एक बड़ा सहयोगी बताया है. ट्रंप का बयान इजरायल के लिए एक साफ मैसेज है. डोनाल्ड ट्रंप ने कतर के साथ इजरायल को अपने व्यवहार में सावधानी बरतने की चेतावती दी है.

क्या पिछले हफ़्ते कतर में हमास नेताओं पर हुए इजरायली हमलों के संबंध में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कोई मैसेज देना है? इस सवाल पर ट्रंप ने जवाब दिया, "मेरा मैसेज है कि उन्हें बहुत-बहुत सावधान रहना होगा. उन्हें हमास के बारे में कुछ करना होगा, लेकिन कतर अमेरिका का एक बड़ा सहयोगी रहा है."

Advertisement

न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनका मानना ​​है कि कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी एक शानदार शख्स हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले से खुद को दूर रखने की कोशिश की है. उन्होंने दोहा में इजरायली हमले के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी की न्यूयॉर्क में डिनर पर मेजबानी की.

नेतन्याहू ने दोहा हमले के बचाव में दिया 9/11 का हवाला 

अपने वीडियो संबोधन में नेतन्याहू ने कहा, "11 सितंबर के बाद अमेरिका ने क्या किया? उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को मार गिराने का वादा किया था. दो हफ़्ते बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें कहा गया था कि सरकारें आतंकवादियों को पनाह नहीं दे सकतीं. हमने इसी तर्ज पर काम किया."

Advertisement

कतर ने दोहा पर इजरायली हमलों की निंदा करते हुए इसे सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का घोर उल्लंघन और कतर के नागरिकों और कतर में रहने वालों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया.

यह भी पढ़ें: 'कतर में हमास के नेताओं के खात्मे से समाप्त हो सकता है गाजा युद्ध', बोले इजरायली पीएम नेतन्याहू

9 सितंबर को, जब हमास के टॉप लीडर गाजा पट्टी में सीजफायर के अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा हुए थे, तब इजरायल ने कतर में हमास के राजनीतिक नेतृत्व के मुख्यालय पर हमला किया. अमेरिका के एक सहयोगी देश के क्षेत्र पर इस हमले ने विवाद के बढ़ने संभावना बढ़ा दिया. इसके साथ ही जंग खत्म करने और बंधकों को रिहा करने के मकसद से चल रही बातचीत ठप होने का जोखिम पैदा हो गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement