पुलवामा हमले के बाद डरा पाकिस्तान, अफ्रीकी-SCO देशों के साथ की मीटिंग

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने अफ्रीका और शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के सदस्य देशों के साथ बैठक की. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर भारत के पास कोई सबूत है तो उसे हमारे साथ साझा करना चाहिए. हम तुरंत इस पर कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
इस्लामाबाद में हुई बैठक (फोटो-ट्विटर) इस्लामाबाद में हुई बैठक (फोटो-ट्विटर)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 17 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे पाकिस्तान ने अपनी काली करतूत को छिपाने की कवायद शुरू कर दी है. रविवार को इस्लामाबाद में विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने अफ्रीका और शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के सदस्य देशों के साथ बैठक की. पाकिस्तानी विदेश सचिव ने इन देशों से पुलवामा हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया के बारे में बताया.

Advertisement

दरअसल, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान बेचैन है. उसकी बेचैनी के पीछे फायनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ओर से ब्लैक लिस्टेड होने का डर है. पिछली बैठक में एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट में शामिल किया गया था. इस बैठक में भारत समेत दुनिया के अन्य देशों ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों द्वारा धन उगाही और बैंकिंग सिस्टम के उपयोग करने के सबूत पेश किए थे. अगर पाकिस्तान ब्लैक लिस्टेड हो जाता है, तो वह आर्थिक मोर्च पर और घिर जाएगा.

शनिवार को भी पाकिस्तान ने कई देशों के साथ की मीटिंग

इस्लामाबाद में बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एससीओ से जुड़े दूतों के साथ आज की बातचीत में जांजुआ ने कहा कि ऐसी घटनाओं के तुरंत बाद पाकिस्तान को दोषी ठहराना भारत की पुरानी आदत है.' शनिवार को भी विदेश सचिव ने यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्यों के साथ बैठक की थी.

Advertisement

पाकिस्तान विदेश मंत्री बोले- सबूत दीजिए

रविवार को पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने कहा कि हमले से थोड़े समय के भीतर ही बिना किसी जांच के भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगा दिया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर भारत के पास कोई सबूत है तो उसे हमारे साथ साझा करना चाहिए. हम तुरंत इस पर कार्रवाई करेंगे. बेबुनियाद आरोप मत लगाइए.

कई देशों ने की थी पुलवामा हमले की निंदा

बता दें, पुलवामा हमले के बाद भारत ने जर्मनी, हंगरी, इटली, यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ब्रिटेन, इजराइल, ऑस्ट्रेलिया, जापान, साउथ कोरिया, स्लोवाकिया, स्विडन, फ्रांस, स्पेन और भूटान समेत 25 देशों के साथ बैठक की थी. वहीं, अमेरिका, चीन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, सऊदी अरब, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश समेत कई देशों ने हमले की निंदा की थी.

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी थी चेतावनी

अमेरिका ने बकायदा पाकिस्तान का नाम लेते हुए उसे कड़ी चेतावनी दी थी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान से कहता है कि वह अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियां चलाने वाले ऐसे सभी आतंकवादी संगठनों को समर्थन और पनाह देना तुरंत बंद करे जिनका एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र में अव्यवस्था, हिंसा और आतंक फैलाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement