कोरोना: बाइडेन के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका की WHO में वापसी! US में मास्क लगाना भी अनिवार्य

कोरोना से लड़ने को लेकर अमेरिका की नीतियों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगले महीने तक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन की प्राथमिकता लोगों के बीच विश्वास पैदा करना है. बाइडेन कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कम से कम 10 समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं.

Advertisement
‘मास्क’ पहन कर White House में जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने एंट्री  ली थी (फोटो:Reuters) ‘मास्क’ पहन कर White House में जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने एंट्री ली थी (फोटो:Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • WHO की वित्तीय जरूरतों को पूरा करेगा अमेरिका
  • 100 दिन सभी अमेरिकियों को पहनना होगा मास्क
  • राष्ट्रपति पद संभालते ही बाइडेन का ऐलान

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही जो बाइडेन ने कई अहम फैसले लिए हैं. बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के WHO की आलोचना के विपरीत विश्व स्वास्थ्य संगठन में वापसी की बात कही है. अमेरिका फिर से WHO की वित्तीय सहायता की तैयारी में है. साथ ही अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी को लेकर नए सिरे से नियमों का एलान किया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिका में अगले 100 दिन मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. ट्रंप के शासन के दौरान मास्क पहनना वैकल्पिक था.

Advertisement

कोरोना से लड़ने को लेकर अमेरिका की नीतियों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगले महीने तक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन की प्राथमिकता लोगों के बीच विश्वास पैदा करना है. बाइडेन कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कम से कम 10 समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं.

बाइड ने कहा,''कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, परिस्थिति ठीक होने की बजाए और खराब होती जा रही हैं.उन्होंने कहा कि जानकारों ने बताया कि अप्रैल से लेकर अबतक मास्क पहनने से हम लोग पचास हजार लोगों की जान बचा सकते थे. इसलिए मैं सभी अमेरिकियों से कहना चाहता हूं कि अगले 100 दिन तक जरूर मास्क लगाएं. हम इस परिस्थिति से निकलेंगे और जीतेंगे. इस संबंध में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.''

Advertisement

बाइडन के शीर्ष मेडिकल सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने बताया कि अमेरिका पूरे विश्व में कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि WHO में अमेरिकी कर्मचारियों की कटौती की प्रक्रिया को रोका जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अमेरिका WHO की वित्तीय जरूरतों को भी पूरा करेगा. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में WHO की काफी आलोचना की गई थी.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement