बिलावल भुट्टो के बिगड़े बोल- घाटी में हिंसा के लिए पीएम मोदी को कहा कसाई

बिलावल ने रैली में जुटी भीड़ के संदर्भ में कहा, 'यह केवल ट्रेलर है. पार्टी अभी शुरू हुई है.' बिलावल ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की निंदा करते हुए कहा कि उनके चलते ही पाकिस्तान कमजोर हुआ है.

Advertisement
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात और जम्मू-कश्मीर का कसाई कहा है. बिलावल ने रविवार को एक रैली में कहा, 'मोदी चरमपंथी हैं और उनसे कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए.'

जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल ने कहा कि मोदी कश्मीर में हो रहे अत्याचारों से ध्यान हटाने के मकसद से पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहते हैं.

Advertisement

पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीरी अपने आत्म निर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने अफसोस जताया कि कुछ पार्टियों ने कश्मीर मुद्दे पर संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार कर दिया था.

बिलावल ने नवाज शरीफ सरकार के सामने चार मांगें रखते हुए कहा कि अगर उनकी ये मांगें पूरी नहीं की गईं तो वह 27 दिसंबर से बड़ा आंदोलन करेंगे.

बिलावल की पहली मांग राष्ट्रीय सुरक्षा पर नई संसदीय समिति का गठन है. दूसरी मांग पनामा पेपर्स पर उनकी पार्टी का विधेयक पारित किया जाना है. तीसरी मांग चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का प्रस्ताव लागू करना और चौथी मांग विदेश मंत्री की तत्काल नियुक्ति है.

बिलावल ने रैली में जुटी भीड़ के संदर्भ में कहा, 'यह केवल ट्रेलर है. पार्टी अभी शुरू हुई है.' बिलावल ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की निंदा करते हुए कहा कि उनके चलते ही पाकिस्तान कमजोर हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement