पाक के चीफ जस्टिस बोले- सियासी पार्टियां अपने फायदे के लिए कर रही आतंकियों का इस्तेमाल

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस अनवर जहीर जमाली ने कहा है कि देश के कुछ राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जस्टिस जमाली ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में जजों और वकीलों में डर पैदा करने के लिए आतंकवादियों से कोर्ट पर हमले कराए जाते हैं.

Advertisement
जस्टिस अनवर जहीर जमाली ने कहा कि PAK में अंदरूनी शह से पनप रहा है आतंकवाद जस्टिस अनवर जहीर जमाली ने कहा कि PAK में अंदरूनी शह से पनप रहा है आतंकवाद

मोनिका शर्मा / खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस अनवर जहीर जमाली ने कहा है कि देश के कुछ राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जस्टिस जमाली ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में जजों और वकीलों में डर पैदा करने के लिए आतंकवादियों से कोर्ट पर हमले कराए जाते हैं.

दूसरों के क्षेत्र में अतिक्रमण न करने की सलाह
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लामाबाद में एक समारोह में जस्टिस जमाली ने कहा कि पाकिस्तान में शासन से जुड़ी सर्वोच्च संस्थाओं को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में ही काम करना चाहिए और दूसरों के क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं करना चाहिए. जस्टिस जमाली ने कहा कि सिर्फ इसी रास्ते पर चलने से पाकिस्तान में अच्छा शासन लाया जा सकता है.

Advertisement

गलत जा रहा है संदेश
चीफ जस्टिस ने कहा कि लोगों में ऐसा संदेश जा रहा है कि विभिन्न संस्थाओं में टकराव है. इस धारणा को दूर करने के इन संस्थाओं के बीच बहस करानी चाहिए.

'अंदरूनी शह से पनप रहा है आतंकवाद'
जस्टिस जमाली ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद बाहरी ताकतों और अंदर से शह मिलने से पनप रहा है. जस्टिस जमाली ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना देश को धर्मनिरपेक्ष नहीं बनाना चाहते थे. चीफ जस्टिस के मुताबिक पाकिस्तान का संविधान सभी धर्मों के लोगों को बिना किसी खौफ अपने धर्म के पालन की इजाजत देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement