महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पोलैंड ने जारी किया स्मारक डाक टिकट

पोलैंड ने गुरुवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया. इस ऐतिहासिक दिन को फ्रांस, उज्बेकिस्तान और तुर्की जैसे देशों में भी याद किया गया.

Advertisement
महात्मा गांधी पर जारी किया पोलिश पोस्ट महात्मा गांधी पर जारी किया पोलिश पोस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

पोलैंड ने गुरुवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया. पोलैंड में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'पोलिश पोस्ट (पोकज़्टा पोल्स्का) ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया, जो गांधी जयंती के अवसर पर जारी किया गया था.'

इस ऐतिहासिक दिन को फ्रांस, उज्बेकिस्तान और तुर्की जैसे देशों में भी याद किया गया. इससे पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर रूस ने एक विशेष डाक टिकट जारी किया है. इस टिकट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 4 सितंबर को लॉन्च किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement