भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ वॉशिंगटन में मुलाकात कर सकते हैं. खबरों की माने तो 31 मार्च को दोनों एक-दूसरे से मिल सकते हैं.
पीएम मोदी दो दिन के न्यूक्लियर सिक्योरिटी समिट में हिस्सा लेने के लिए वॉशिंगटन जाएंगे. इस दौरान वे परमाणु सुरक्षा को लेकर भारत के विकास की रिपोर्ट भी पेश करेंगे.
कुछ दिन पहले पाकिस्तानी पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा था कि परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर भारत-पाकिस्तान के पीएम बैठक कर सकते हैं. अजीज ने कहा था कि दोनों के बीच कोई व्यवस्थित बातचीत होगी या नहीं, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं लेकिन बैठक की संभावना है.
प्रियंका झा