PM Modi America Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली वार्ता में विशेष रूप से व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. इसके अलावा आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन, H1B वीजा और गैंगस्टर जैसे मुद्दों पर भी बात हो सकती है.
ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी यात्रा है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क सहित कई अमेरिकी कारोबारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से जुड़े तमाम अपडेट जानने के लिए इस पेज से जुड़े रहें:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के वॉशिंगटन पहुंच गए. यहां वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने सबसे पहले अमेरिका में नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. पीएम मोदी का आज रात व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया जाएगा. यहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की कई बैठकें भी होंगी. बिजनेस लीडर्स के साथ उनकी मुलाकात पर भी सभी की नजरें होंगी.
पीएम मोदी ने कहा कि वॉशिंगटन में अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात हुई. इस पद पर उनकी नियुक्ति पर बधाई देता हूं. भारत-अमेरिका की दोस्ती के कई आयामों पर चर्चा हुई, जिनकी वह हमेशा से वकालत करती रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन पहुंचने के बाद अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की.
पीएम मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन पहुंच गए हैं. पीएम ने कहा कि वह ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने वॉशिंगटन एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर कर कहा कि कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन एयरपोर्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी का ये अमेरिकी दौरा दो दिनों का है. इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, जहां से पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर जाएंगे. इसके बाद वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर वार्ता करेंगे. इसी बीच पीएम के वाशिंगटन पहुंचने से पहले भारतीय समुदाय के लोग खासे उत्साहित नजर आ रहे है. साथ ही लोग पीएम के स्वागत के लिए वाशिंगटन में एकत्रित हो रहे हैं.
भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा, ' सभी भारतीय समुदाय के सदस्य यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए आए हैं. हम सभी बहुत उत्साहित हैं...' वहीं, भारतीय समुदाय के एक और सदस्य ने कहा, हम सभी यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए हैं और हम उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.'
व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस आने वाले गणमान्य लोगों के लिए ऐतिहासिक अतिथि गृह ब्लेयर हाउस में रहेंगे. पीएम के वाशिंगटन पहुंचने से पहले ब्लेयर हाउस को भारतीय झंडे से सजाया दिया गया है.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं. पीएम के वाशिंगटन पहुंचने से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को पुष्टि की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले रिसिप्रोकल टैरिफ योजना की घोषणा करेंगे.