Advertisement

PM Modi US Visit Live Updates: 'भारत अब अवसर तैयार करता है, इंतजार नहीं करता', न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 सितंबर 2024, 6:02 AM IST

PM Modi US Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी के संबोधन से पहले पूरा स्टेडियम संगीतमय हो गया था. कई कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी.

न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी

PM Modi US Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. ऐसे में उन्होंने आज न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. लॉन्ग आइलैंड में आयोजित 'मोदी एंड अमेरिका' नामक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग एकत्रित हुए. पीएम मोदी ने कहा कि अपना नमस्ते लोकल से ग्लोबल हो गया है.

6:02 AM (एक वर्ष पहले)

'थैंक्यू न्यूयॉर्क', PM मोदी ने किया ट्वीट

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने ट्वीट कर न्यूयॉर्क को धन्यवाद दिया.

 

5:36 AM (एक वर्ष पहले)

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ PM मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

 

4:32 AM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस के साथ की द्विपक्षीय बैठक

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

 

4:23 AM (एक वर्ष पहले)

'बैठक बहुत अच्छी रही', PM मोदी के साथ बैठक के बाद बोले नेपाल के प्रधानमंत्री

Posted by :- Yogesh

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा, 'बैठक बहुत अच्छी रही'.

 

Advertisement
4:20 AM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ की द्विपक्षीय बैठक

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

 

3:33 AM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी ने टेक कंपनियों के प्रमुख सीईओ के साथ की गोलमेज बैठक

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क में टेक कंपनियों के प्रमुख सीईओ के साथ एक गोलमेज बैठक की.

 

3:30 AM (एक वर्ष पहले)

लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल पहुंचे नेपाली प्रधानमंत्री ओली, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

Posted by :- Yogesh

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल पहुंचे हैं. यहां उनका आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है.

 

11:02 PM (एक वर्ष पहले)

छोटी सी चिप विकसित भारत की उड़ान को नई ऊंचाई पर ले जाएगी- PM मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

PM मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, 'पिछले साल जून में भारत ने सेमी-कंडक्टर सेक्टर के लिए इनसेंटिव घोषित किए थे. इसके कुछ ही महीनों बाद माइक्रोन की पहली सेमी-कंडक्टर यूनिट का शिलान्यास भी हो गया है. अब तक भारत में ऐसी पांच यूनिट्स स्वीकृत हो चुकी हैं. वो दिन दूर नहीं... जब आप मेड इन इंडिया चिप यहां अमेरिका में भी देखेंगे. ये छोटी सी चिप विकसित भारत की उड़ान को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और ये मोदी की गारंटी है.'

10:56 PM (एक वर्ष पहले)

अब भारत पीछे नहीं चलता- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

न्यूयॉर्क में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, अब भारत पीछे नहीं चलता, नई व्यवस्थाएं बनाता है और नेतृत्व करता है. भारत ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) का नया कॉन्सेप्ट दुनिया को दिया है. पीएम मोदी ने आगे कहा, आज भारत का 5जी मार्केट अमेरिका से भी बड़ा हो चुका है और ये सिर्फ दो साल के भीतर हुआ है. अब भारत 'मेड इन इंडिया' 6जी पर काम कर रहा है.

 

 

Advertisement
10:47 PM (एक वर्ष पहले)

भारत अब पीछे नहीं चलता, बल्कि नेतृत्व करता हैः पीएम मोदी 

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में कहा कि हमने हर सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए पॉलिसी बनाई, हमने सस्ते डेटा पर काम किया. आज दुनिया का हर बड़ा मोबाइल ब्रांड मेड इन इंडिया है. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है. एक जमाना था, जब हम मोबाइल आयात करते थे आज हम मोबाइल निर्यात करते हैं. आज भारत पीछे नहीं चलता, आज भारत नेतृत्व करता है, नई व्यवस्था बनाता है. भारत ने डिटिजल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का कॉन्सेप्ट दुनिया को दिया. भारत का यूपीआई पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. आपकी जेब में वॉलेट है लेकिन भारत में लोगों के पास ई वॉलेट है. भारत के लोगों के पास डिजी लॉकर है. भारत अब रुकने या थमने वाला नहीं है. 
 

10:38 PM (एक वर्ष पहले)

एक दशक में ही 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले: पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी ने कहा कि जिस काम में पहले सालों लग जाते थे वह अब महीनों में खत्म हो रहा है. आज भारत के लोगों में आत्मविश्वास और संकल्प है मंजिल तक पहुंचने का इरादा है, भारत में डवलपमेंट एक पीपुल्स मोमेंट बन रहा है. भारत अवसरों की धरती है, अब भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता बल्कि निर्माण करता है. बीते 10 साल में भारत में हर सेक्टर में अवसरों का एक नया लॉन्चिंग पैड तैयार किया है. एक दशक में ही 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. ये इसलिए हुआ क्योंकि हमने पुरानी सोच बदली. हमने गरीब को ताकतवर बनाने पर फोकस किया. 
 

10:37 PM (एक वर्ष पहले)

'भारत के लोग क्वालिटी लाइफ चाहते हैं', बोले पीएम मोदी ​​​​​​​

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क के नासाउ कॉलेजियम में कहा कि पिछले 10 साल में करोड़ों लोगों को भारत में बिजली कनेक्शन मिला है, करोड़ों टॉयलेट मिला है ऐसे करोड़ों लोग अब क्वालिटी लाइफ मिला है, अब भारत के लोगों को सिर्फ रेल कनेक्टिविटी नहीं, हाई स्पीट कनेक्टिविटी चाहिए, भारत के हर शहर की अपेक्षा है कि उसके यहां मेट्रो चले, देश का हर नागरिक और गांव-शहर चाहता है कि उसके यहां बेस्ट सुविधा हो. 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 23 शहरों में मेट्रो है, आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में हैं. 2014 में भारत के 70 शहरों में एयरपोर्ट थे और आज 140 से ज्यादा शहरों में एय़रपोर्ट हैं, 2014 में 100 से भी कम ग्राम पंचायतों में ब्रॉड बैंड कनेक्टिवटी थी, आज 2 लाख से ज्यादा पंचायतों में ये सुविधा है. 

10:30 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event:'नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया', बोले पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे जीवन का एक हिस्सा ऐसा रहा जिसमें में कई साल तक देश में भटकता रहा. जहां खाना मिला, वहां खा लिया, जहां सोने के मिला वहां सो लिया.  वो भी एक वक्त था जब मैंने कुछ और तय की थी लेकिन नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया. कभी नहीं सोचा था कि एक दिन सीएम बनूंगा, जब बना तो सबसे ज्यादा समय तक रहने वाला सीएन बन गया. 13 साल तक सीएम रहा, फिर लोगों ने प्रमोशन देकर पीएम बना दिया. लोगों ने बहुत भरोसे के साथ लोगों ने मुझे तीसरा टर्म सौंपा है. मैं तीन गुना दायित्व के साथ आगे बढ़ रहा हूं. आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है, भारत एनर्जी से भरा हुआ है. सपनों से भरा हुआ है. रोज नए कीर्तिमान औऱ हर रोज नई खबर मिलती है. आज ही अच्छी खबर मिली है चेस ओलंपियाड में मेंस औऱ वुमंस में भारत को गोल्ड मिला है. 
 

10:29 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event: 'तीसरी बार हमारी सरकार में वापसी हुई', भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरे टर्म में हमें बहुत बड़े लक्ष्य साधना हैं. हमें तीन गुना ताकत और तीन गुना गति के साथ आगे बढ़ना है. मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसका जन्म आजादी के बाद हुआ. उन्होंने कहा कि मरना हमारे नसीब में नहीं था जीना हमारे नसीब में हैं. पहले दिन से मेरा मन और मिशन एक दम क्लियर रहा है. मैं स्वराज के लिए जीवन नहीं दे पाया, लेकिन मैंने तय किया कि स्वराज और समृद्ध भारत के लिए सबकुछ 

Advertisement
10:18 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event: 'भारतीयों ने कई क्षेत्रों में परचम लहराया', न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि जो त्याग करते हैं वो ही भोग पाते हैं हम दूसरों का भला करके त्याग करके सुख पाते हैं, हम किसी भी देश में रहें, ये भावना नहीं बदलती है. उन्होंने कहा कि हम जिस सोसायटी में रहते हैं वहां अधिक योगदान करते हैं. यहां आपने डॉक्टर्स, रिसर्चर, टेक औ साइंटिस्ट के रूप में जो परचम लहराया है वो इसी का प्रतीक है, अभी कुछ समय पहले ही तो यहां टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप हुआ था. यूएसए की टीम गजब खेली, उस टीम में यहां रह रहे भारतीयों का जो योगदान था वह दुनिया ने देखा.
 

10:17 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event: अमेरिका-इंडिया दुनिया का नया AI पावर, बोले पीए मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस. लेकिन मैं मानता हूं अमेरिकन-इंडियन. अमेरिका इंडिया एक स्पिरिट हैं. यही AI स्पिरिट भारत अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है.  मैं भारतीय समुदाय को सैल्यूट करता हूं. 
 

10:17 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event: 'कई देशों में लोकतंत्र का जश्न चल रहा है', न्यूयॉर्क में बोले प्रधानमंत्री मोदी ​​​​​​​

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में कहा कि कल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मुझे अपने घर ले गए. ये सम्मान आपका है, यहां रहने वाले लाखों भारतीयों का है. मैं प्रेसिडेंट बाइडेन और आपका आभार व्यक्त करूंगा. उन्होंने कहा कि 2024 पूरी दुनिया के लिए अहम है. क्योंकि दुनिया के कई देशों के बीच संघर्ष है. तो कई देशों में डेमोक्रेसी का जश्न चल रहा है. भारत औऱ अमेरिका इस जश्न में साथ हैं. यहां अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं और भारत में चुनाव हो चुके हैं. भारत में हुए इलेक्शन ह्यूमन हिस्ट्री के अब तक के सबसे बड़े चुनाव थे. अमेरिका की कुल आबादी से करीब दोगुना वोटर्स, बल्कि पूरे यूरोप की कुल आबादी से ज्यादा वोटर्स ने भारत में अपना वोट डाला. जब हम भारत की डेमोक्रेसी का स्केल देखते हैं तो औऱ भी गर्व होता है. 

10:08 PM (एक वर्ष पहले)

'भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है', बोले पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

मां भारती ने हमें जो सिखाया है, वो हम कभी भी भूल नहीं सकते, हम जहां भी जाते हैं, सबको परिवार मानकर उनसे घुल मिल जाते हैं. डायवर्सिटी को समझना, इसे जीना उसे अपने जीवन में उतारना ये हमारे संस्कारों में हैं, हमारी रगों में हैं. हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाए हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत और पंथ हैं फिर भी हम एक और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं. इस हॉल में कोई तमिल बोलता है कोई तेलुगु कोई मलयालम कोई कन्नड, कोई पंजाबी, कोई मराठी तो कोई गुजराती बोलता है. भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है. वो भाव है भारत माता की जय.
 

10:05 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event: पीएम रहते आपसे अपार स्नेह पाया',  न्यूयॉर्क में भारतीयों से बोले पीएम मोदी

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है. ये सब आपने किया है. पीएम मोदी ने कहा कि साथियों में हमेशा से आपके सामर्थ्य को समझता रहा हूं. जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था, तब भी समझता था और आज भी समझता हूं. आप सब मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. इसलिए मैं आप सभी को राष्ट्रदूत कहता हूं. 

Advertisement
9:55 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी मंच पर पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासाउ कोलेजियम में मंच पर पहुंच चुके हैं, वह भारतीय समुदाय के लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.
 

नासाउ कॉलेजियम में मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
9:51 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event: रैपर Hanumankind कर रहे हैं परफॉर्म 

Posted by :- Hemant Pathak

रैपर Hanumankind जिन्होंने अपने हालिया एल्बम बिग डॉग्स के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, उन्होंने नासाउ कोलिजियम में प्रस्तुति दी.
 

 

9:45 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event: सिंगर किरण & निवी ने दी शानदार परफॉर्मेंस 

Posted by :- Hemant Pathak

पारंपरिक और आधुनिक पॉप के अनूठे मिश्रण के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत को फिर से परिभाषित करने वाली सिंगर किरण और निवी ने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में प्रस्तुति दी.


 

9:41 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event: Hanumankind, किरण & निवी और आदित्य गढ़वी की परफॉर्मेंस 

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी के संबोधन से पहले रैपर और संगीतकार Hanumankind, किरण & निवी और आदित्य गढ़वी की परफॉर्मेंस का प्रोग्राम है. अभी आदित्य गढ़वी परफॉर्म कर रहे हैं. इस दौरान पूरा स्टेडियम संगीतमय हो गया है. भारतवंशियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. 

9:35 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event: चंद्रिका टंडन के नेतृत्व में विदेशी संगीतकारों ने प्रस्तुत किया वंदे मातरम 

Posted by :- Hemant Pathak

गायिका और व्यवसायी चंद्रिका टंडन के नेतृत्व में विदेशी संगीतकारों के एक समूह ने 'वंदे मातरम' गीत प्रस्तुत किया.

Advertisement
9:34 PM (एक वर्ष पहले)

PM Modi in US: 'मंच तैयार है', जयशंकर ने पीएम के संबोधन से पहले किया पोस्ट 

Posted by :- Hemant Pathak

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नासाउ कोलिज़ियम से एक वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा कि पीएम मोदी के संबोधन के लिए "मंच तैयार है".
 

 

9:29 PM (एक वर्ष पहले)

Modi&US Event: प्रधानमंत्री मोदी नासाउ कोलिज़ियम पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासाउ कोलिज़ियम पहुंच गए हैं. वे कुछ ही देर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.

 

 

8:34 PM (एक वर्ष पहले)

ये है सोमवार का शेड्यूल

Posted by :- Hemant Pathak

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के अन्य कार्यक्रमों में एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करने वाली अमेरिकी फर्मों के सीईओ के साथ एक गोलमेज सम्मेलन में भाग लेना शामिल है.
 

8:30 PM (एक वर्ष पहले)

विलमिंगटन में हुई थी क्वाड लीडर्स समिट 

Posted by :- Hemant Pathak

क्वाड लीडर्स समिट शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के गृहनगर विलमिंगटन में हुई, जहां सुरक्षा सहयोग से लेकर टेक्नोल़ॉजी शेयर करने तक कई विषयों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी भाग लिया, जिनके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने आमने-सामने चर्चा भी की. उन्होंने कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम को भी संबोधित किया, जिसका उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर से निपटने के उपायों को बढ़ाना है.
 

8:17 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किया पोस्ट

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया कि रविवार यानी 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क शहर में मोदी एंड यूएस कार्यक्रम को संबोधित करूंगा. आइए उन बंधनों का जश्न मनाएं जो हमारे देशों को जोड़ते हैं. 
 

Advertisement
8:10 PM (एक वर्ष पहले)

आजतक के न्यूयॉर्क स्टूडियो से LIVE कवरेज

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में आज भव्य कार्यक्रम होना है. इसे लेकर आजतक न्यूयॉर्क स्टूडियो से LIVE कवरेज कर रहा है. यहां पहुंचने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में भारी उत्साह है. लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं.
 

8:05 PM (एक वर्ष पहले)

क्वाड समिट में शामिल होने के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी ​​​​​​​

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित डेलावेयर में क्वाड नेताओं की बैठक में भाग लेने के बाद आज न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. शनिवार को भारतीय समुदाय के कार्यक्रम पर अपनी खुशी साझा करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसने विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है. उनके साथ बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है.

8:03 PM (एक वर्ष पहले)

न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ीयम में पहुंचने लगी हजारों की भीड़

Posted by :- Hemant Pathak

पीएम मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय को रात करीब 9 बजे संबोधित करेंगे. भारतीय समुदाय के हजारों लोग न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नासाऊ कोलिज़ीयम में पहुंचना शुरू हो गए हैं.