रूसः इंजन में फंसे पक्षी, पायलट ने मक्के के खेत में उतारा विमान, बचाईं 233 जानें

रूस में पक्षियों के विमान से टकराने के कारण आनन-फानन में विमान की लैंडिंग खेत में करनी पड़ी. हालांकि, पायलट की सूझबूझ के कारण किसी जान माल की क्षति नहीं हुई.

Advertisement
खेत में विमान की लैंडिंग (तस्वीर- रॉयटर्स) खेत में विमान की लैंडिंग (तस्वीर- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

रूस में पक्षियों के विमान से टकराने के कारण आनन-फानन में विमान की लैंडिंग खेत में करवानी पड़ी. हालांकि, पायलट की सूझबूझ के कारण किसी भी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई और सभी यात्रियों को बचा लिया गया. इसमें कुल 233 लोग सवार थे.

इस घटना में 23 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विमान की यह लैंडिंग किसी चमत्कार से कम नहीं थी. दरअसल, विमान ने मॉस्को के एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. लेकिन तभी पक्षियों का एक झुंड विमान से टकरा गया.

Advertisement

स्थिति ऐसी थी कि विमान उड़ने की स्थिति में नहीं था, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान को नीचे उतारने का फैसला किया. हालांकि, एयरपोर्ट से एक किलोमीटर दूर होने के कारण पायलट को अचानक शहर के दक्षिणपूर्वी इलाके में मक्के के खेत में ही लैंडिंग करनी पड़ी. समुद्र और नदी में विमान को उतारना आसान है लेकिन किसी खेत में विमान को उतारने का फैसला जोखिम भरा है लेकिन पायलट ने यह जोखिम लिया और विमान को सकुशल लैंड करा लिया.

233 यात्रियों से भरे इस रूसी विमान की लैंडिंग में अगर थोड़ी भी चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. मॉस्को एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले इस यूराल एयरलाइंस के विमान एयरबस 321 के इंजन में कई पक्षी फंस गए थे, जिसके कारण उड़ान भरने में दिक्कत आ रही थी.

Advertisement

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक विमान में सवार 233 लोगों में से 23 लोग घायल हुए हैं, लेकिन पायलट की समझदारी के कारण किसी भी यात्री की मौत की खबर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement