यूक्रेन संकट पर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से PM मोदी ने की बात, भारत आने का दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात ब्रिटेन के अपने समकक्ष बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की. इस दौरान ब्रिटेन के पीएम को जल्द से जल्द भारत आने का न्योता दिया.

Advertisement
PM मोदी और बोरिस जॉनसन की बातचीत. (फाइल फोटो) PM मोदी और बोरिस जॉनसन की बातचीत. (फाइल फोटो)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • रूस और यूक्रेन के बीच जारी है जंग
  • दोनों देशों की जंग का पूरी दुनिया पर असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात ब्रिटेन के अपने समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ फोन पर बात की. दोनों नेताओं की यूक्रेन के हालात के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन की लड़ाई का बातचीत और कूटनीति से हल निकालने की अपील को दोहराया. साथ ही इस दौरान ब्रिटेन के पीएम को भारत आने का न्योता दिया गया. 

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की और व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, रक्षा और सुरक्षा, और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर सहमति व्यक्त की. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही वार्ता में सकारात्मक गति पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने पिछले साल दोनों नेताओं के बीच वर्चुअल समिट के दौरान अपनाए गए 'इंडिया-यूके रोडमैप 2030' को लागू करने में हुई प्रगति की भी सराहना की. 

PM मोदी ने वर्चुअल बातचीत के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन को भारत आने का न्योता दिया और जल्द से जल्द उनका स्वागत करने की इच्छा जताई.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement