पाकिस्तान: कुलभूषण जाधव को जल्द फांसी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील

पाकिस्तान में कथित जासूसी के जुर्म में मौत की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जल्द फांसी दिए जाने की मांग करते हुए वहां सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इसमें कहा गया है कि अगर जाधव अपनी सजा-ए-मौत पलटवाने में नाकाम रहता है, तो उसकी सजा की तामील जल्द की जानी चाहिए.

Advertisement
ICJ ने जाधव की सजा की तामील पर अंतरिम रोक लगा रखी है ICJ ने जाधव की सजा की तामील पर अंतरिम रोक लगा रखी है

साद बिन उमर

  • इस्लामाबाद,
  • 28 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

पाकिस्तान में कथित जासूसी के जुर्म में मौत की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जल्द फांसी दिए जाने की मांग करते हुए वहां सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इसमें कहा गया है कि अगर जाधव अपनी सजा-ए-मौत पलटवाने में नाकाम रहता है, तो उसकी सजा की तामील जल्द की जानी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट के वकील मुजमिल अली ने विपक्ष के नेता और पूर्व सीनेट अध्यक्ष फारूक नाइक की ओर से यह याचिका दाखिल कराई है. इस याचिका में संघीय सरकार को यह सुनिश्चित करने के निर्देश देने की मांग की गई है कि अगर जाधव की ओर से कोई अपील लंबित है तो उस पर देश के कानून के अनुरूप जल्द कोई निर्णय लिया जाए.

Advertisement
जानिए कुलभूषण के केस में अब तक क्या हुआ?

पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार याचिकाकर्ता ने शीर्ष न्यायालय से यह भी अपील की कि अगर जाधव अपनी सजा को पलटवाने में नाकाम रहता है तो उसकी सजा की तामील जल्द की जानी चाहिए. उसने अदलात से यह भी घोषणा करने की अपील की कि जाधव मामले पर कार्रवाई कानून से हिसाब से की गई है और पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है साथ ही उसे वह राजनयिक पहुंच भी मुहैया कराई गई है जिसकी मांग भारत ने की थी.

बता दें कि पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षा बलों ने जाधव को 3 मार्च के दिन बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था. पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी के जुर्म में उसे मौत की सजा सुनाई है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने अपने अंतरिम आदेश के जरिये जाधव पर कोई अंतिम आदेश के पहले उसकी फांसी की सजा की तामील पर रोक लगा दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement