पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मैं पाकिस्तान को शर्मसार होते नहीं देख सकता. मोदी पाकिस्तान और मुस्लिम विरोधी नेता हैं. उनका लाहौर आना अपनी जगह ठीक है, लेकिन इससे हासिल कुछ नहीं हुआ. वह पाकिस्तान के साथ धोखा कर रहे हैं.
फिर वही कश्मीर राग
मुशर्रफ ने पाकिस्तानी चैनल दुनिया न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. इंटरव्यू 31 जनवरी को प्रसारित हुआ था. इसमें उन्होंने आतंकवाद से लेकर कश्मीर तक के मुद्दे पर बात की. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया.
इंटरव्यू की 5 अहम बातें
विकास वशिष्ठ