अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां किस तरह भगदड़ मची थी इसके कई वीडियोज अबतक सामने आ चुके हैं. अब एक नया वीडियो और आया है, जो प्लेन के बाहर लटक रहे शख्स ने बनाया था. यह शख्स उन लोगों में शामिल था जो कि प्लेन में जगह ना मिलने पर उसके बाहर ही लटक गए थे. बता दें कि इनमें से कई प्लेन के उड़ने पर आसमान से आकर जमीन पर भी गिरे थे, जिससे उनकी मौत होना निश्चित ही था.
बता दें कि काबुल में तालिबान के घुसने के बाद भगदड़ की स्थिति थी. हजारों की संख्या में लोग बस किसी भी तरह अफगान की सीमा से बाहर निकलना चाहते थे. ऐसी ही नादानी में कई लोगों ने जान भी गंवा दी. सोमवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिख रहा था जिन लोगों को प्लेन में चढ़ने की जगह नहीं मिली वे बाहर लटककर यात्रा करने की कोशिश करते हैं. बाद में एक वीडियो आया था जिसमें दिख रहा था कि प्लेन से किस तरह लोग नीचे जमीन पर आकर गिरे थे, इसमें तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली थी.
प्लेन के बाहर लटके शख्स ने बनाया वीडियो
ताजा वीडियो उस शख्स ने बनाया है जो जगह ना मिलने पर प्लेन के बाहर लटक गया था. वीडियो में वह प्लेन के बाहर के हिस्सों को पकड़कर बैठे लोगों को दिखा रहा है. वहां उस जैसे 10 से ज्यादा लोग दिख रहे हैं. वीडियो में वह एयरपोर्ट पर खड़े लोगों को हाथ हिलाकर बाय बोलते दिख रहे हैं और प्लेन के उड़ने का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से ही कुछ लोग प्लेन के उड़ने पर गिर गए और मारे गए.
aajtak.in