रूस: विमान क्रैश, फ्लाइट में सवार 2 भारतीय सहित 62 की मौत

दुबई से उड़ान भरने वाला एक यात्री विमान रूस में क्रैश हो गया. विमान में 55 यात्री सवार थे, इनमें से दो भारतीय भी थे.

Advertisement
दक्षिणी रूस में हुआ हादसा दक्षिणी रूस में हुआ हादसा

प्रियंका झा

  • मास्को,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

दुबई से उड़ान भरने वाला एक यात्री विमान रूस में क्रैश हो गया. विमान में 55 यात्री सवार थे, जानकारी के मुताबिक सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है.मरने वालों में दो भारतीय नागरिक भी थे. यह हादसा कम विजिबिलिटी के कारण हुआ.

यह हादसा दक्षिणी रूस के रोस्तोव ऑन डॉन क्षेत्र में हुआ. स्थानीय प्रवक्ता के मुताबिक 55 यात्रियों वाला बोइंग-737 विमान क्रैश हो गया है. विमान में 7 क्रू मेंबर भी थे. हादसे में मरने वालों की संख्या 62 बताई गई है. पहले अधिकारियों ने विमान में 4 क्रू मेंबर होने की बात कही थी. लेकिन बाद में बताया गया कि विमान में सवार 7 क्रू मेंबर सहित 62 लोगों की हादसे में मौत हुई है.

Advertisement

मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक दुर्घटना अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर हुई. बयान में कहा गया है, दुबई से रोस्तोव ऑन डॉन आ रहे बोइंग 737 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई. आग पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजे काबू पाया गया. यह विमान दुबई आधारित एक विमाननन कंपनी का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement