पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिका ने फिर की बेइज्जती

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसके अलावा पीएम मोदी ने वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस के साथ भी बातचीत की थी. भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में बेहतरी के बीच बाइडेन की प्राथमिकता में पाकिस्तान काफी नीचे जाता दिख रहा है. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब एक सीनियर व्हाइट हाउस अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है कि प्रेसीडेंट बाइडेन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को कब कॉल करने जा रहे हैं. 

Advertisement
इमरान खान फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स इमरान खान फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के बाद उठे सवाल
  • जो बाइडेन को बिजी शख्स बता चुके हैं इमरान खान

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसके अलावा, पीएम मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति  कमला हैरिस के साथ भी बातचीत की थी. भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में बेहतरी के बीच बाइडेन की प्राथमिकता में पाकिस्तान काफी नीचे जाता दिख रहा है. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब व्हाइट हाउस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को कब कॉल करने जा रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिकन मीडिया को दिए गए कुछ हालिया इंटरव्यू में शिकायत कर चुके हैं कि राष्ट्रपति बाइडेन काफी 'बिजी' हैं और उन्होंने अब तक उनसे बात नहीं की है जबकि पाकिस्तान अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर अमेरिका से बात करने का इच्छुक है. व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा- मैं इस बारे में फिलहाल किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं कर सकती हूं. अगर वे कॉल करते हैं तो जाहिर है हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे. 

इस मीडिया ब्रीफिंग के दौरान इस बात का भी जिक्र हुआ कि जब राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी के साथ बैठक कर रहे थे तो दूसरी तरफ इमरान खान संयुक्त राष्ट्र के मंच पर अफगानिस्तान में अमेरिका की आलोचना कर रहे थे. इमरान खान ने ये भी कहा कि बाइडेन का उनके साथ संवाद बेहद कम है. इस पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के विदेश विभाग और रक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के टॉप लीडर्स के साथ संपर्क में है. ये सच है कि प्रेसीडेंट बाइडेन ने अभी हर लीडर के साथ बातचीत नहीं की है. लेकिन उनके पास एक एक्सपर्ट टीम है जो इसी कार्य के लिए बनाई गई है. 

Advertisement

जो बाइडेन के कॉल का इंतजार नहीं: पाकिस्तानी पीएम

बता दें कि जो बाइडेन इस साल जनवरी के महीने में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने 15 सितंबर को बाइडेन को लेकर कहा था कि वे एक बहुत बिजी शख्स हैं. उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा था कि आप लोगों को पूछना चाहिए कि आखिर वे पाकिस्तान से बात करने का वक्त क्यों नहीं निकाल पा रहे हैं. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि मैं उनके कॉल का इंतजार कर रहा हूं. ये उनकी मर्जी है. इमरान ने कहा था कि तालिबान के अफगानिस्तान पर नियंत्रण के बाद से ही बाइडेन से उनकी बात नहीं हुई है. 

भारत को रणनीतिक साझेदार समझता है अमेरिका: इमरान खान

गौरतलब है कि इमरान खान ने बाइडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बधाई दी थी और उन्होंने अमेरिका के साथ संबंधों को बेहतर करने और अमेरिका के नए प्रशासन के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि खान ने ये भी कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हालातों को बेहतर करने में ही फायदेमंद पाता है और जब बात रणनीतिक साझेदारी की आती है तो अमेरिका भारत को प्राथमिकता देता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement