तीसरी बीवी ने शैतान बता मांगा तलाक, PAK सांसद ने 31 साल छोटी पत्नी की लड़के के साथ पोस्ट की फोटो

शादी के 4 महीने बाद पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. फरवरी में 49 साल के आमिर ने 18 साल की दानिया से शादी की थी. अब दानिया ने आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे तलाक मांगा है. तलाक की अर्जी के साथ ही उन्होंने आमिर पर कई मामले दर्ज कराए हैं. मामले की अगली सुनवाई 7 जून को होगी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • आमिर लियाकत की तीसरी शादी विवादो में
  • दानिया ने दायर की तलाक की अर्जी
  • आमिर लियाकत पर लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत की तीसरी शादी भी विवादों में आ गई है. दानिया ने आमिर से तलाक मांगा है और इसके लिए कोर्ट में अर्जी दायर की है. इसके बाद आमिर ने दानिया को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और अपनी सफाई में एक के बाद एक वीडियो जारी कर रहे हैं. बता दें कि आमिर ने इसी साल फरवरी में अपने से 31 साल छोटी दानिया से तीसरा निकाह किया था. दोनों की शादी ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, शादी के 4 महीने बाद ही इनके बीच दूरियों की खबरें आने लगी हैं. 

Advertisement

दानिया शाह ने लगाया आमिर पर आरोप- तलाक की अर्जी दायर करते हुए दानिया ने कहा है कि आमिर जैसे टीवी पर दिखते थे, वैसे बिल्कुल भी नहीं हैं. वो शैतान से भी बदतर हैं. मीडिया को दिए इंटरव्यू में दानिया ने कहा, 'इसने मेरे पर बहुत जुल्म किए हैं. इसने दो-चार दिन मुझे कमरे में बंद कर रखा. खाना टाइम पर नहीं देता था, सारी-सारी रात जगाता था. मैं बच्ची हूं, मेरी इतनी उम्र नहीं है. वो मुझे जलील करता था. नौकरों या मीडिया की छोटी-छोटी बात इसे बुरी लग जाती थी और ये मुझसे आकर बहस करता था. इसमे मुझे गोली मारने की भी धमकी दी थी. इसने मेरा गला भी दबाया और मुझे मारा भी था. मुझे ऐसा लगता था कि मुझे किसी गुनाह की सजा मिल रही है. अगर कल को मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार तो आमिर लियाकत ही होगा.'

Advertisement

 

वहीं आमिर लियाकत भी अब अपने बचाव में खुल कर आ गए हैं. एक लड़के के साथ दानिया का आडियो टेप जारी करते हुए आमिर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अल्लाह और उसके रसूल को गवाह बनाकर मैं कानूनी नोटिस मिलने के बाद अपने बचाव में जवाब जरूर दाखिल करूंगा. अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहली और दूसरी पत्नियों की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा, 'हालांकि उनसे मेरा तलाक नहीं हुआ था, लेकिन दोनों नेक थीं. उन्होंने मेरी इज्जत ऐसे बर्बाद नहीं की.' लियाकत ने कहा कि उनकी पहली दो पत्नियों ने पहले उनका नाम अपने नाम से हटाया और बाद में तलाक मांगा. दानिया की आलोचना करते हुए लियाकत ने लिखा, 'आप इतनी बहादुर हैं कि 15 साल की उम्र में तलाक ले रही हैं, अब मैं आपको अनफॉलो करता हूं.'

दानिया ने दर्ज कराए कई मामले- तलाक के अलावा दानिया ने फैमिली कोर्ट में और आमिर के खिलाफ कई और मामले दर्ज कराए हैं. अपनी याचिका में, दानिया ने अदालत से सिफारिश की है कि वो आमिर को 11.5 करोड़ रुपये से अधिक का हक मेहर, घर और ज्वेलरी देने का आदेश करे. इस मामले की अगली सुनवाई 7 जून को होनी है.

सुर्खियों में थी शादी- 49 साल के आमिर 18 साल की दानिया शाह से शादी करने के बाद काफी दिनों तक सुर्खियों में थे. दोनों के रोमांटिक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. शादी के कुछ दिनों तक दोनों मीडिया में छाए हुए थे और दिल खोलकर एक-दूसरे की तारीफ करते थे. अक्सर ही दोनों ऐसे पोस्ट डालते थे जिनमें वो एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आते थे. दोनों की उम्र के फासले और प्यार इजहार करने के तरीकों पर कई मीम्स भी बने थे.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement