PAK ने UNSC में की भारत की शिकायत, फिर अलापा कश्मीर राग

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने UNSC में भारत की शिकायत की और चिट्ठी लिखकर कश्मीर का मुद्दा उठाया. इससे पहले  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आत्मघाती हमले की कठोरतम शब्दों में आलोचना की थी.

Advertisement
इमरान खान (PTI) इमरान खान (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की शिकायत की है. पाकिस्तान ने चिट्ठी लिख UNSC में कश्मीर मुद्दा उठाया और भारत की शिकायत की. UNSC में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से यह चिट्ठी UNSC के उस बयान के बाद आई है जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की निंदा की है.

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने UNSC को लिखी चिट्ठी में एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. कुरैशी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के आरोप को सिरे से इनकार करते हुए कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है. कुरैशी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण का वो अंश UNSC से साझा किया जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद शांति चाहता है, लेकिन भारत युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करने पर उतारू है.

UNSC के अध्यक्ष को पाक विदेश मंत्री ने लिखा कि पुलवामा हमले के कुछ ही देर बाद बिना किसी जांच के या कोई सबूत दिए, भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाना शुरू कर दिया और पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी. कुरैशी ने यह भी लिखा कि भारत ने सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे संदिग्ध वीडियो को आधार बनाकर पाकिस्तान पर निराधार आरोप लगाए.

Advertisement

साथ ही पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी ने UNSC को कहा कि भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री (नितिन गडकरी) पानी को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही सिंधु जल संधि (IWT) को संकट में डालने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा आतंकी हमले की गुरुवार को सख्त निंदा की थी. साथ ही आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरों में से एक बताया था. यूएन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सुरक्षा परिषद के सदस्य देश जम्मू कश्मीर में हुए जघन्य और कायराना आत्मघाती हमले की सख्त निंदा करते हैं. 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस आत्मघाती हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

सुरक्षा परिषद ने पुलवामा आतंकी हमले के आतंकियों और उन्हें पैसा पहुंचाने वालों को जिम्मेदार ठहराए जाने और न्याय के दायरे में लाने की जरूरत की बात कही थी. साथ ही यूएन ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम भी लिया.

यूएनएससी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘सुरक्षा परिषद के सदस्य 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में जघन्य और कायराना तरीके से हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें भारत के अर्ध सैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement