पाकिस्तान सीमा पर मुंह की खाने के बावजूद अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रही है. पाकिस्तानी सेना सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. गुरुवार ने पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर पर सीजफायर तोड़ा और सीमा पार से गोलीबारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सीमा पार से फायरिंग कर रहा है और मोर्टार दाग रहा है.
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. गुरुवार दोपहर बाद से सीमा पर दोनों तरफ से गोलाबारी हो रही है. हालांकि इस गोलाबारी में अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं हैं.
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान ने दो बार सीजफायर का उल्लंघन किया और सीमा पार से गोलाबारी की. बुधवार को पाकिस्तान ने पहले जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया और फिर राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में गोलाबारी की.
इसे भी पढ़ेंः '1962 से भी कम रक्षा बजट, सिर्फ बड़ी बातें', विशेषज्ञ ने उठाए मोदी सरकार पर सवाल
इससे भी पहले मंगलवार को पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था और जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में एलओसी पर मोर्टार दागे थे व फायरिंग की थी. इससे पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी और पीओके में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को तबाह कर दिया था.
इसे भी पढ़ेंः पीएम का बयान बड़ा संदेश, लेकिन चीनी सेना गलवान घाटी से हिलेगी नहींः बिक्रम सिंह
पाकिस्तान की यह ताजा गोलाबारी उस समय देखने को मिल रही है, जब लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच तनाव चल रहा है. गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 15 जून की रात को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक इस हिंसक झड़प में चीन के करीब 40 जवान भी मारे गए थे.
शुजा उल हक