पाकिस्तान में बड़ा एंटी टेरर ऑपरेशन, मारे गए 30 आतंकवादी, सेना बोली- 'जहन्नुम' में भेजे गए

पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान लक्की मारवत, करक और खैबर जिलों में तीन अलग-अलग ऑपरेशन को अंजाम दिया गया जिसमें कुल 30 आतंकवादी मारे गए.

Advertisement
पाकिस्तानी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ चलाया अभियान (सांकेतिक फोटो) पाकिस्तानी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ चलाया अभियान (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

पाकिस्तान की सेना ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग आतंकवाद विरोधी अभियानों में 30 आतंकवादी मारे गए हैं. सेना द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान पाकिस्तान के लक्की मारवात, करक और खैबर जिलों में चलाया गया. सेना ने एक बयान में कहा कि लक्की मारवत जिले में 18 आतंकवादियों को 'जहन्नुम में भेज दिया', जबकि करक में आठ आतंकवादी मारे गए. सेना ने कहा कि लक्की मारवत मुठभेड़ में छह आतंकवादी घायल हुए हैं.

Advertisement

पाकिस्तान में पुलिस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि घटना स्थल से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किया गया है. इससे पहले 17 जनवरी को खैबर जिले के तिराह इलाके में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में पांच आतंकवादी मारे गए थे. वही खैबर जिले के बाग इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में, सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें सरगना अजीज उर रहमान उर्फ ​​कारी इस्माइल और मुखलिस शामिल थे. वहीं सेना द्वारा चलाए गए, इस अभियान में दो आतंकवादी घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में ISI एजेंट भेजने लगा है पाकिस्तान! अलर्ट हो गया भारत, कहा- बढ़ा दी है निगरानी

आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करना है

पाकिस्ता के राष्ट्रपति जरदारी ने 30 आतंकवादियों के मारे जाने को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता.  वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने भी सुरक्षा बलों की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान सभी प्रकार के आतंकवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Advertisement


 यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी और ईरानी नागरिकों को समुद्री डाकुओं से बचाया... नौसेना पदक से सम्मानित होंगे लेफ्टिनेंट कमांडर सौरभ मलिक

टीटीपी के खिलाफ सेना अभियान चला रही है

पिछले कुछ महीनों में, पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. 2021 में अफगान तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा करने के बाद से उत्साहित हो गया है. बता दें कि टीटीपी या पाकिस्तान तालिबान एक अलग समूह है. CRSS (सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज) रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य सुरक्षा बलों के लिए इस दशक का सबसे घातक साल रहा. इस वर्ष  444 आतंकवादी हमले हुए, जिसमें 685 लोगों की मौतें हुईं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement