PAKः SC ने खारिज की इमरान खान को अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका

पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने फॉरेन फंडिंग मामले में अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. हालांकि अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के महासचिव जहांगीर तरीन को अयोग्य करार दिया है.

Advertisement
इमरान खान इमरान खान

राम कृष्ण

  • इस्लामाबाद,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान को बड़ी राहत दी है. देश की शीर्ष अदालत ने फॉरेन फंडिंग मामले में अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. हालांकि अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के महासचिव जहांगीर तरीन को अयोग्य करार दिया है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल करके फॉरेन फंडिंग मामले में इमरान खान को संसद की सदस्यता के अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी. पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने 14 नवंबर को इस मामले पर दोनों नेताओं के मामले पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था.

Advertisement

65 वर्षीय इमरान खान पर विदेशी कंपनियों में अपनी संपत्ति छिपाने और विदेशी फंडिंग की मदद से अपनी पार्टी चलाने के आरोप लगे थे. हालांकि पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने इमरान खान के करीबी और PTI के महासचिव जहांगीर खान तरीन को इसी मामले में आजीवन अयोग्य करार दिया.

इमरान खान और तरीन के खिलाफ यह मामला पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता हनीफ अब्बासी की शिकायत पर शुरू किया गया था. पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां सादिक निसार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने करीब एक साल तक मामले की सुनवाई की. इस दौरान 50 पेशियां हुईं. अदालत के सामने दोनों पक्ष की ओर से 7,000 से ज्यादा दस्तावेज जमा किए गए.

अदालत ने इमरान खान को अयोग्य ठहराने से इनकार कर दिया, लेकिन तरीन को अयोग्य करार दिया. वहीं, अदालत के फैसले के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि पार्टी प्रमुख इमरान खान ने तरीन को महासचिव के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का लगातार निर्वहन करने को कहा है यानी वो अब भी पार्टी के महासचिव का कार्यभार देखते रहेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement