भारत से पाक तक दिग्गजों ने किया श्रीदेवी को याद

फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी के साथ काम कर चुकी पाकिस्तानी अदाकारा सजल अली खान ने कहा कि उन्होंने एक बार फिर से अपनी मां को खो दिया.

Advertisement
पाकिस्तानी कलाकारों ने किया श्रीदेवी को याद पाकिस्तानी कलाकारों ने किया श्रीदेवी को याद

जावेद अख़्तर

  • ,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन से पूरा देश और बॉलीवुड में गम का माहौल नहीं है, बल्कि दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी लोग उन्हें याद कर रहे हैं. पाकिस्तानी फिल्म जगत भी उनकी मौत की खबर से सकते में है. कई पाकिस्तानी कलाकारों ने श्रीदेवी की आत्मा की शांति की दुआ की है.

पाकिस्तानी कलाकारों में माहिरा खान, अली जफर, फवाद खान और इमरान अब्बास जैसी शख्सियतों ने बॉलीवुड अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी है. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी के साथ काम कर चुकी पाकिस्तानी अदाकारा सजल अली खान ने कहा कि उन्होंने एक बार फिर से अपनी मां को खो दिया.

Advertisement

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने भी एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि श्रीदेवी के निधन की खबर से सभी दुखी हैं. उन्होंने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा संपन्न अभिनेत्री बताया.

पाकिस्तान सुपर लीग के लिए दुबई में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों वकार युनूस और वसीम अकरम ने परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement