पाकिस्तान: PTI का आजादी मार्च अब 10 नवंबर से शुरू होगा, सर्जरी के बाद इमरान की अस्पताल से छुट्टी

बीते गुरुवार को पीटीआई प्रमुख और पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था. सत्ता से हटाए जाने के बाद इमरान लगातार सेना के खिलाफ मुखर देखे जा रहे हैं. इमरान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए लॉन्ग मार्च निकाल रहे थे, तभी गुजरांवाला में उन पर हमला हो गया. घटना के वक्त इमरान एक टैंकर पर चढ़े थे और लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान.

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का हकीकी आजादी लॉन्ग मार्च एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. सोमवार को पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि लॉन्ग मार्च गुरुवार को फिर से शुरू होगा. लाहौर के जमान पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में पार्टी उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने कहा- गुरुवार को लॉन्ग मार्च उसी स्थान से फिर से शुरू होगा, जहां इमरान खान पर हमला हुआ था. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को सफल सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वे लाहौर में एक घर में शिफ्ट हुए हैं.

Advertisement

बता दें कि पीटीआई का लॉन्ग मार्च 28 अक्टूबर को लाहौर से शुरू किया गया था, जो 11 नवंबर को इस्लामाबाद में जाकर समाप्त होना था, लेकिन 3 नवंबर को पीटीआई प्रमुख और पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला हो गया था. सत्ता से हटाए जाने के बाद इमरान लगातार सेना के खिलाफ मुखर देखे जा रहे हैं. इमरान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए लॉन्ग मार्च निकाल रहे थे, तभी गुजरांवाला में उन पर हमला हो गया. घटना के वक्त इमरान एक टैंकर पर चढ़े थे और लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तभी एक शख्स ने कई फायर कर दिए. एक गोली इमरान के पैर में लगी. दो गोलियां एक अन्य नेता को लगीं. एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 11 अन्य घायल हो गए थे. बाद में इमरान को शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया और लॉन्ग मार्च को स्थगित कर दिया गया था. 

Advertisement

तीसरी बार बदली गई है तारीख

एक अन्य वरिष्ठ नेता फैसल जावेद खान ने भी कहा कि पार्टी का लॉन्ग मार्च 10 नवंबर को फिर से शुरू होगा. ये तीसरी बार है जब पार्टी ने लॉन्ग मार्च की तारीख बदली है. इससे पहले पार्टी की तरफ से मंगलवार, फिर बुधवार को लॉन्ग मार्च शुरू करने का ऐलान किया था. अब गुरुवार से स्थगित यात्रा को शुरू की घोषणा की है. इससे पहले सीनियर लीडर फवाद चौधरी ने बताया था कि लॉन्ग मार्च मंगलवार की बजाय बुधवार से शुरू होगा.

72 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर

सोमवार को महमूद कुरैशी ने कहा कि 72 घंटे के बाद भी इमरान खान पर हमले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने कहा- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने हस्तक्षेप किया है और निर्देश दिया है कि 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज की जाए. कुरैशी ने कहा- इमरान खान साहब का बयान बहुत स्पष्ट है. इमरान खान और प्रांतीय सरकार के बीच मतभेदों के कारण प्राथमिकी में देरी हुई है.पीटीआई इस मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर के खिलाफ आरोप लगा रही है. वहीं, पंजाब सरकार और प्रांतीय पुलिस एफआईआर में सेवारत सेना जनरल का नाम शामिल करने से बच रही है. यही वजह है कि प्राथमिकी दर्ज करने में देरी से जांच ठप हो गई है.

Advertisement

इधर, मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने पहले पंजाब के पुलिस प्रमुख को 24 घंटे में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया और उनके आदेशों को लागू नहीं करने पर स्वत: कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

बुधवार से शुरू होगा लॉन्ग मार्च

अब एक बार फिर लॉन्ग मार्च को शुरू किए जाने की तैयारी है. पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री और PTI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी ने ट्वीट कर बुधवार से लॉन्ग मार्च निकाले जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि लॉन्ग मार्च स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर 2 बजे के बजाय बुधवार को फिर से शुरू होगा. इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि लॉन्ग मार्च मंगलवार को उसी जगह से शुरू होगा, जहां पार्टी प्रमुख इमरान खान पर हमला हुआ था.

रिकवर हो रहे हैं इमरान खान

लाहौर में पत्रकारों से बातचीत में कुरैशी ने कहा था कि इस घटना ने पार्टी कार्यकर्ताओं और राष्ट्र को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि जब तक 'हकीकी आजादी (रियल फ्रीडम) नहीं मिल जाती, तब तक मार्च जारी रहेगा. कुरैशी ने कहा कि खान वर्तमान में रिकवर हो रहे हैं. मार्च के आगे बढ़ने पर वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.

इमरान को लाहौर में रखा गया

Advertisement

रविवार को सर्जरी के बाद इमरान खान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब उन्हें लाहौर में एक निजी आवास में भेजा गया है, वहां उनकी देखरेख की जा रही है. कुरैशी ने रविवार को फैसलाबाद के घंटाघर चौक पर एक विशाल जनसभा में कहा कि खान ने उन्हें मार्च का नेतृत्व करने के लिए कहा है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भले ही खान पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, लेकिन वे रावलपिंडी में लॉन्ग मार्च में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि फैसलाबाद और पूरे देश के लोग मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मंत्री राणा सनाउल्लाह खान पद छोड़ दें, क्योंकि पंजाब प्रांत के वजीराबाद में खान पर हुए हमले के असली दोषी वही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement