Pakistan: शहबाज शरीफ ने संसद में क्यों कहा- इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की शक्तियों को सीमित करने के लिए नए कानूनों की जरूरतों पर बात करते हुए कहा कि अगर इन कानूनों को पारित नहीं किया गया तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा.

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश के चीफ जस्टिस की शक्तियों पर अंकुश लगाने की पुरजोर वकालत की. उन्होंने मंगलवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगर संसद ने चीफ जस्टिस की शक्तियों को कम करने के लिए कानून नहीं बनाए तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा.

शरीफ ने सदन को संबोधित करते हुए जस्टिस मंसूर अली शाह और जस्टिस जमाल खान मंडोखैल के फैसले पर विस्तार से बात की. इस दौरान वह चीफ जस्टिस के असीमित अधिकारों, किसी भी मुद्दे पर कार्यवाही करने और मामलों की सुनवाई के लिए अपने मनमाफिक पीठ का गठन करने को लेकर उन पर जमकर बरसे.

Advertisement

शरीफ ने यह बयान ऐसे वक्त पर दिया है, जब एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने सर्वोच्च अदालत के चीफ जस्टिस की शक्तियों पर सवाल उठाए थे. 

चीफ जस्टिस की शक्तियों को सीमित करने के लिए नए कानूनों की जरूरतों पर बात करते हुए शरीफ ने कहा कि अगर इन कानूनों को पारित नहीं किया गया तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच पाकिस्तान कैबिनेट ने पाकिस्तान के चीफ जस्टिस की शक्तियों को कम करने की मांग वाले कानून के मसौदे को मंजूरी दे दी थी. इस कानून में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के तीन वरिष्ठ जजों की समिति संविधान के अनुच्छेद 184 (3) के तहत सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्वत: संज्ञान में लिए जा रहे किसी भी मामले पर फैसला करेगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement