अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है. ऐसे में कह सकते हैं कि अभी पाकिस्तान में सियासी घमासान जारी रहेगा. पाकिस्तान की सभी सियासी हलचलों को जानने के लिए आप aajtak.in पर बने रहिए.
पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच उमर सरफराज चीमा ने लाहौर के गवर्नर हाउस में पंजाब के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मुहम्मद आमिर भट्टी ने उमर सरफराज चीमा को पंजाब के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.
पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के नेशनल स्पीकर के फैसले से उत्पन्न संवैधानिक स्थिति के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने स्वत: संज्ञान नोटिस पर सुनवाई शुरू की. सुनवाई शुरू होने के तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को कल के लिए नोटिस जारी किया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के अधिकारियों को कोई भी असंवैधानिक कार्रवाई करने से रोक दिया. चीफ जस्टिस ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए. रमजान है और हर कोई रोजा रख रहा है. चीफ जस्टिस ने कहा कि दोनों पक्षों को सुने बिना कोई आदेश जारी नहीं कर सकते.
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना सही है या फिर गलत, इस पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. रविवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को नोटिस दिया और उन्हें कल बुलाया. इसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा है कि आज सत्ता के लालच में इमरान खान ने संविधान को रौंद दिया है. देश और देश के सामने अपने अहंकार को रखने वाले इमरान खान और इस साजिश में शामिल सभी षडयंत्रकारी देशद्रोह के दोषी हैं जिस पर अनुच्छेद 6 लागू होता है. सत्ता के इस दुरुपयोग और संविधान की अपमान को ध्यान में रखा जाएगा.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष की याचिका पर सुनवाई से पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ओर से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में कहा गया है कि पाकिस्तान के संविधान का अनुच्छेद 69 यह स्पष्ट करता है कि कोर्ट संसद की कार्यवाही पर ध्यान नहीं दे सकती है. चुनाव की घोषणा कर दी गई है.
बिलावल भुट्टो ने कहा कि संसद में जो कुछ हुआ वह असंवैधानिक है. उन्होंने खरीद-फरोख्त के आरोप को भी झूठा बताया. उन्होंने कहा कि असंवैधानिक कदम के बजाए इमरान खान आज भी खेल भावना को दिखाते. असंवैधानिक कदम कोई सरप्राइज नहीं है.
पाकिस्तान में सियासी ड्रामे के बीच चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के भंग होने पर पाकिस्तान के समयानुसार शाम 5 बजे सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि विपक्ष को समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ क्या हुआ है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि मैंने आपको कल ही बताया था कि घबराना नहीं है. अगर मैंने इस आश्चर्य के बारे में खुलासा किया होता, तो वे आज इतने परेशान नहीं होते. पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग करने के बाद अपने संबोधन के दौरान विदेशी साजिश के दावे को आज फिर दोहराया.
पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा है कि सत्ता के नशे में धुत इमरान खान ने आज 'खुदकुशी' कर ली है. मरियम ने कहा कि इमरान खान का ड्रामा और कहानी अब खत्म हो चुका है. आगे जो होगा वो भगवान की मर्जी है.
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये (विपक्ष) फूंके हुए कारतूस हैं. उन्होंने कहा कि इमरान खान दोबारा चुनाव जीतकर आएंगे. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर चुनाव से डरने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इमरान इन चोरों (विपक्ष) को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अब मार्शल लॉ के हालात नहीं हैं. शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की जनता में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि हफ्ते में दो बार लंदन जाने वाले कैसे देश चलाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अहसान भून ने कहा है कि संविधान का गला घोंटने से रोकने के लिए लीगल कम्यूनिटी, नागरिक, समाज को आगे आना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर के रोलिंग को रद्द करने का अनुरोध किया. बता दें कि विपक्ष की ओर से दायर की गई याचिका में पार्टियों को अविश्वास प्रस्ताव में दखल देने से रोकने की मांग की गई है. नेशनल असेंबली के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर को याचिका में पक्षकार बनाया गया है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि राजनीतिक दल चुनाव से कभी नहीं भागते. जनता ही राजनीतिक दलों की असली ताकत है. वे (विपक्ष) लोगों के सामने जाने से क्यों डरते हैं और क्यों आंसू बहा रहे हैं? यदि आपके पास ताकत है तो फिर चुनाव लड़ें. फवाद चौधरी ने कहा कि विपक्ष आंसू बहा रहा है, हम सरकार जाने पर भी जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सियासी फैसले कभी कोर्ट में नहीं होते हैं.
पाकिस्तान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच आईएसपीआर के डीजी ने आज हुई राजनीतिक घटनाक्रम में सेना की किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया है.
विपक्ष की याचिका पर सुनवाई की संभावना के बीच पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालीद जावेद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अटॉर्नी जनरल को सुप्रीम कोर्ट ने बुलाया था. सुप्रीम को पहुंचने पर अटॉर्नी जनरल ने अपने इस्तीफे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि संविधान पर गंभीर हमला किया गया है, हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इसे सही करेगा.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को आश्चर्यचकित करने का अपना वादा पूरा किया. अब हम चुनाव की तैयारी करेंगे और इंशा अल्लाह हम भारी जीत हासिल करेंगे और पाकिस्तान से चोरों, लुटेरों और देशद्रोहियों को खत्म करेंगे.
पाकिस्तान में सियासी ड्रामे के बीच शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान की ओर से जो कुछ किया गया है, यह किसी बड़े देशद्रोह से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने देश को अराजकता में धकेल दिया है. नियाज़ी और उनके साथियों को आज़ाद नहीं होने दिया जाएगा. शहबाज ने कहा कि संविधान के खुलेआम उल्लंघन के परिणाम भुगतने होंगे. आशा है कि SC संविधान को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएगा.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक बाबर इफ्तिखार ने रविवार दोपहर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के भंग होने के एक सवाल के जवाब में कहा कि आज जो कुछ भी हुआ, उसमें सेना की कोई भूमिका नहीं है.
सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट में हलचल बढ़ गई है. थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. पीपीपी के वकील भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट का दौरा किया है. चीफ जस्टिस ने अपने आवास पर साथी न्यायाधीशों के साथ की परामर्श बैठक की है.
चौधरी परवेज इलाही को पंजाब का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं पीटीआई के ओमर सरफराज चीमा को पंजाब का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उधर, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि पंजाब और केपी विधानसभाओं को भी सोमवार को भंग कर देना चाहिए.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में नया नाटक शुरू हो गया है. सदन में विपक्ष अपनी ही संसद चला रहा है. संसद की कार्यवाही में पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है. इससे पहले शहबाज शरीफ ने संसद के अनौपचारिक सत्र को संबोधित किया.
पाकिस्तान में बिगड़े सियासी हालात पर सेना का पहला बयान आया है. सेना ने कहा कि उसका राजनीतिक प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं है. आज जो हुआ है वो राजनीतिक प्रक्रिया है.
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पाकिस्तान में सियासी स्थिति बेहद टाइट हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जजों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आज मचे सियासी घमासान पर चर्चा होगी. इधर, संसद में अजीबो-गरीब हालात बन गए हैं. नेशनल असेंबली पर विपक्ष ने कब्जा कर लिया है. बताया जा रहा कि विपक्ष ने सदन में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है. इसके लिए बाकायदा अयाज सादिक को स्पीकर बनाया है.
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्षी नेताओं ने उग्र रूप धारण कर लिया है. वो संसद में ही डेरा जमाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 6 हजार सिक्युरिटी पर्सन संसद की सुरक्षा के लिए वहां मौजूद हैं. इधर, शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि वो गद्दार हैं. देश को विभाजित करने और देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलने का काम किया है.
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है. ऐसे में कह सकते है कि अभी पाकिस्तान में सियासी घमासान जारी रहेगा.
प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भंग कर दिया है. कहा जा रहा है कि 90 दिनों के अंदर चुनाव होंगे.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने क्या कहा आइए सुनते हैं-
इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्पीकर के फैसले पर हर पाकिस्तानी को बधाई देता हूं. अविश्वास प्रस्ताव हमारे खिलाफ एक विदेशी साजिश थी. पाकिस्तान को तय करना चाहिए कि उन पर कौन शासन करे. किसी भी विदेशी ताकत को ये तय करने का हक नहीं है. मैंने राष्ट्रपति को विधानसभा भंग करने के लिए लिखा है. लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने चाहिए. मैं पाकिस्तान के लोगों से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करता हूं.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुल्क को संबोधित करते हुए संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है. इमरान खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है. उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ विदेशी साजिश हुई है. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब नए चुनाव की तैयारी करे.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सदन में वोटिंग नहीं होने दी है. इसके साथ ही पाकिस्तान की नेशनल ्असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. संसद की अगली बैठक 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
अभी खबर यह है कि पीएम इमरान खान इस वक्त राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ बैठक कर रहे हैं. दोनों के बीच गंभीर मंत्रणा हो रही है. इधर डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू कर दी है. सदन में इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी बोल रहे हैं.
इस वक्त एक और बड़ी खा रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज एक बार फिर से देश को संबोधित कर सकते हैं. इस बीच लगभग 45 मिनट की देरी से पाकिस्तान के नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू हो गई है.
संसद के बाहर इमरान खान के समर्थक तो पहुंचे हैं, लेकिन पीटीआई के 22 सांसद ही पहुंचे हैं. इधर संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस इमरान समर्थकों को संसद से हटा रही है. इमरान समर्थक संसद के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा पत्रकारों को भी मीडिया गैलरी में नहीं पहुंचने दिया जा रहा है.
पाकिस्तान में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है. सबसे खास बात यह है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सीक्रेट वोटिंग नहीं है बल्कि ओपन वोटिंग है. इसका मतलब यह है कि कौन का सांसद किसे वोट दे रहा है इसकी जानकारी मिल सकेगी. इस वजह से गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रह जाती है.
पाकिस्तान में इस वक्त घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. ताजा जानकारी यह है कि नेशनल असेंबली की कार्यवाही में देरी हो रही है.
पल पल बदलते घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पीएम हाउस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ताजा जानकारी यह है कि इमरान खान अपने भरोसेमंद नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं, वे कुछ ही देर में नेशनल असेंबली के लिए निकलेंगे.
पाकिस्तान की संसद में अबतक पीटीआई के 22 सांसद ही पहुंचे हैं. जबकि पार्टी ने 142 सांसदों के समर्थन का दावा किया है. जबकि विपक्ष के 176 सांसद संसद पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में नेशनल असेंबली के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी.
इमरान खान की गिरफ्तारी की अटकलों के बीच एक नई खबर आई है. माना जा रहा है कि इमरान खान नेशनल असेंबली नहीं पहुंचेंगे. इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही से दूर रह सकते हैं.
पाकिस्तान के एक नए घटनाक्रम में पुराने गवर्नर को हटा दिया गया है और नए गवर्नर उमर सरफराज चीमा की नियुक्ति की गई है.
पीएमएल एन नेता मरियम औरंगजेब ने दावा किया है कि विपक्ष के पास 174 सांसदों का समर्थन है. अभी पाक संसद में हुई विपक्ष की मीटिंग में 177 सांसदों ने हिस्सा लिया है.
PML-N: 84
PPP-56
MMA-14
ANP-1
BNP-4
MQM-6
BAP-4
JWP-1
IND-4
अगर इमरान को मिल रहे समर्थन की बात करें तो उनके साथ 142 सांसद हैं.
PTI: 133
PMLQ: 4
GDA:3
BAP:1
AML:1
अगर ये आंकड़ा सच है तो इमरान खान सदन में बहुमत खो चुके हैं. पाकिस्तान की 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए 172 सीटें चाहिए.
पीएमएल एन की नेता मरियम नवाज ने कहा है कि महंगाई, अयोग्यता और घटिया सरकार से देश को मुक्ति दिलाने के लिए मुल्क को मुबारकवाद. इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे. मरियम नवाज ने कहा है कि याद रखिए जब पार्लियामेंट पर हमला हुआ था, आज यही पार्लियामेंट आपको घर भेज देगी.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी संयुक्त विपक्ष की बैठक में भाग लेकर नेशनल असेंबली पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है. शेख रशीद ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे, वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे, एक सौ पचपन सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं, ये लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है, इस स्थिति का एकमात्र समाधान चुनाव है. शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की एजेंसियों को दखल देना चाहिए और नए चुनावों का रास्ता साफ करना चाहिए.
पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने अब स्पीकर असद कैसर को हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 100 सांसदों ने स्पीकर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में भारतीय समय के अनुसार 12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इस बीच विपक्षी सांसद भी सदन पहुंच चुके हैं. PPP नेता आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो नेशनल असेंबली पहुंच गए हैं.
पीएम इमरान खान आज नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं. इस बीच जिला प्रशासन ने इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. Pillion Riding पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि वो रमजान के बाद टीवी एंकर बन सकते हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं पीटीआई का साथी नहीं हूं. मैंने कभी अपनी पार्टी को मेंबरशिप नहीं की. मैंने अकेले अपने दम पर सियासत की है. मैं रमजान के बाद बतौर टीवी एंकर आ रहा हूं.
विपक्ष के नेता इस्लामाबाद स्थित नेशनल असेंबली पहुंचने लगे हैं. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा है कि इमरान खान के विरोध में वोट देने से कोई नहीं रोक सकता है.
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार एक्शन में आ गई है. सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है. पंजाब के नए राज्यपाल की घोषणा बाद में की जाएगी. वहां के संविधान के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर कार्यवाहक राज्यपाल होगा.
पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमले की कोशिश हुई है. PML-N नेता मरियम शरीफ ने ट्विट कर कहा है कि एक युवक ने लंदन में नवाज शरीफ के कार्यालय के बाहर उन पर हमला करने का प्रयास किया, उसने अपने मोबाइल फोन से मारकर गार्ड को घायल कर दिया.
इमरान ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव से पहले एक बार फिर से धार्मिक कार्ड चला है. इमरान ने कर्बला की लड़ाई का हवाला देते हुए खुद को ईमान की लड़ाई लड़ने वाला शख्स बताया है और कहा है कि आज हम सत्य और देशभक्ति के लिए झूठ और राजद्रोहियों से लड़ रहे हैं.
शनिवार को जब पाकिस्तान में रमजान का चांद नजर आया तो पीएम इमरान खान एक ट्वीट कर अपने मुल्क के लोगों को कर्बला की जंग की याद दिलाई और कहा कि अब लड़ाई हक़ (सच्चाई) और बातिल (झूठ) के बीच है. इमरान ने ट्वीट कर कहा, "कर्बला में इमाम हुसैन को एक ऐसे दुश्मन का सामना करना पड़ रहा था जो संख्या में उनसे बहुत अधिक था. इमाम हुसैन, उनके परिवार और अनुयायियों ने लोगों को हक (सही / सच) और बातिल (झूठ) के बीच अंतर दिखाने के लिए अपना जीवन लगा दिया. आज हम झूठ और देशद्रोह के खिलाफ सच्चाई और देशभक्ति के लिए लड़ रहे हैं."
पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में 342 सदस्य हैं. सरकार बनाने और गिराने के लिए 172 वोटों की जरूरत है. ऐसे में विपक्ष दावा कर रहा है कि उसके पास कम से कम 175 सांसदों का समर्थन है. इमरान खान की बात करें तो उनकी पार्टी के पास पर्याप्त समर्थन नहीं दिख रहा है. अभी PTI के 155, PMLQ के 4, GDA के 3, BAP और AML के 1-1 सांसद हैं. कुल मिलाकर इमरान के पक्ष में अभी 164 वोट हो रहे हैं. विपक्ष के आंकड़ों पर नजर डालें तो PML-N के 84, PPP के 56, MQM-P के 7, MMA के 14 सांसद हैं. PMLQ का एक सदस्य भी विपक्ष के साथ है. इसी तरह BAP के 4 सदस्य विपक्ष के साथ हैं. इनके अलावा BNPM 4, ANP, JI और JWP के 1-1 और 4 निर्दलीय सांसद भी हैं. कुल मिलाकर विपक्ष के पास 177 वोट हैं.
8 मार्च- विपक्ष की तरफ से इमरान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान नेशनल असेंबली सचिवालय के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. आरोप लगाया गया कि इस सरकार की वजह से देश में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
25 मार्च- अविश्वास प्रस्ताव पर होनी थी चर्चा. लेकिन बिना किसी चर्चा के सदन को स्थगित कर दिया गया और विपक्षी दलों ने इसका पुरजोर रूप से विरोध किया.
27 मार्च- पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में किया शक्ति प्रदर्शन. बड़ी भीड़ के सामने दिया अपना संबोधन. विपक्ष पर लगाया साजिश का आरोप, विदेशी ताकतों का भी किया जिक्र.
28 मार्च- सदन में इमरान खान की सरकार के खिलाफ पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव. पेश करने के साथ ही सदन को फिर स्थगित कर दिया गया.
2 अप्रैल- पीएम इमरान खान ने अपने सभी समर्थकों से एकजुट होने को कहा. हिंसा से ज्यादा एकजुटता पर दिखाया जोर.
पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान का आज इम्तिहान है. पीएम इमरान को अपनी सरकार बचाने के लिए रमजान के पहले ही दिन पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में अपनी शक्ति दिखानी होगी. इमरान को कम से कम 172 सांसदों का समर्थन हासिल करना होगा ताकि वे प्रधानमंत्री पद पर कायम रह सकें. वहीं, विपक्ष दावा कर रहा है कि उसके पास कम से कम 175 सांसदों का समर्थन है.