करतारपुर कॉरिडोर: बैठक से पहले खालिस्तानी गोपाल चावला से मिले इमरान खान

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत और पाकिस्तान के बीच बैठक से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खालिस्तानी गोपाल सिंह चावला से मुलाकात की.

Advertisement
गोपाल चावला के साथ मीटिंग करते इमरान खान (फोटो-ट्विटर) गोपाल चावला के साथ मीटिंग करते इमरान खान (फोटो-ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत और पाकिस्तान के बीच बैठक से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खालिस्तानी गोपाल सिंह चावला से मुलाकात की. गोपाल चावला, आतंकी हाफिज सईद का करीबी है और पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ अभियान चलाता है. वह पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) का जनरल सेक्रेटरी हैं.

इससे पहले करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर उसने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी, जो काफी चर्चा में थी. कुछ दिन पहले गोपाल चावला ने भारत के खिलाफ एक वी़डियो शेयर किया था और खालिस्तानी आतंकियों को समर्थन देने का खुला ऐलान किया था.

Advertisement

बता दें, करतारपुर कॉरिडोर को लेकर आज यानि गुरुवार को दोनों देशों के डेलिगेशन की मुलाकात हो रही है. इस बैठक में भारत सिख धर्म स्थलों का इस्तेमाल खालिस्तानी एजेंडे को बढ़ाने को लेकर भी ऐतराज जता सकता है. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में तीर्थयात्रियों को खालिस्तान समर्थक बैनर दिखाए गए थे.

पाकिस्तान ने करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब के देख-रेख का जिम्मा खालिस्तानी समर्थक रणजीत सिंह उर्फ पिंका को दिया गया है. पिंका ने ही 1984 में इंडियन एयरलाइंस की श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट IC 405 को हाईजैक करके लाहौर ले गया था. इन दिनों वह पाकिस्तान में छिप कर बैठा है और वहीं से विदेशों में बैठे अन्य खालिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद के एजेंडे को आगे बढ़ाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement