भारत की तारीफ, अमेरिका पर आरोप और SC को नसीहत.. फ्लोर टेस्ट से पहले इमरान खान के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Pakistan News: इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग होनी है. इससे पहले शुक्रवार रात इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता को संबोधित किया. इस दौरान इमरान खान ने पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा जताई. साथ ही भारत की एक बार फिर तारीफ की.

Advertisement
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो) पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • इमरान खान के खिलाफ फ्लोर टेस्ट आज
  • फ्लोर टेस्ट से पहले इमरान ने जनता को किया संबोधित

पाकिस्तान की सियासी उठापटक में आज फाइनल रिजल्ट आने वाला है. इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज फैसला हो जाएगा. साथ ही ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि मुल्क की बागडोर किसके हाथ में होगी. इससे पहले इमरान खान ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं. इतना ही नहीं इमरान खान ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव के पीछे विदेशी साजिश होने के आरोपों की जांच होनी चाहिए थी. 

Advertisement

जानते हैं इमरान खान के संबोधन की 10 बड़ी बातें...

1- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताया अफसोस

इमरान खान ने कहा, मुझे अफसोस है कि कोर्ट ने जो फैसला किया है, वो मुझे स्वीकार है. लेकिन डिप्टी स्पीकर ने जो फैसला किया था, वो आर्टिकल 5 के तहत था. यानी बाहर के मुल्क ने साजिश करके सरकार को गिराने की कोशिश की. मैं चाहता था कि इतने बड़े आरोप पर कम से कम जांच हो. सुप्रीम कोर्ट कम से कम इतनी बड़ी साजिश के दस्तावेजों को एक बार देख तो लेता.. लेकिन इस पर कोई बात नहीं हुई. ऐसे में मुझे काफी निराशा हुई. 

2- भेड़ बकरियों की तरह सांसद खरीदे जा रहे

खुले आम हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है. भेड़ बकरियों की तरह सांसद खरीदे जा रहे हैं. बच्चे-बच्चे को पता है कि कौन सा सांसद कितने में खरीदा जा रहा है. कम से कम हमें उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट इस पर स्वत: संज्ञान ले. यहां जिस तरह से बिके, सदस्यों को होटलों में बंद करके रखा जा रहा है. हमारे युवाओं को अगर गाइड नहीं किया जाएगा, उनके विचारों को आगे नहीं किया जाएगा, तो वे ये सोचेंगे कि प्रतिनिधियों को खरीदा बेचा जा रहा है, तो वे क्या सोंचेगे. सिसायत अब और नीचे चली गई है. 

Advertisement

3-  किसी देश में पाकिस्तान जैसा नहीं होता

इमरान ने कहा, मैं आम पाकिस्तानी की तरह बात कर रहा हूं, इस मुल्क को काफी आगे ले जाना है. इसके लिए हम संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन इस तरह की घटनाओं से संघर्ष को काफी झटका लगता है. पाकिस्तान में खुलेआम ऐसी चीजें हो रही हैं, लेकिन सभी आराम से इसे देख रहे हैं. मैं कभी इस तरह की चीज कभी किसी देश में नहीं देखी. न कभी कहीं ऐसा हुआ. वहां कभी कोई किसी को खरीद नहीं सकता. क्योंकि जनता उनके खिलाफ खड़ी हो जाती है. 

4- अमेरिकी साजिश को लेकर क्या बोले इमरान

मेरी कौम से अपील है कि आप ऐसी चीजें देखते हैं कि बाहर की साजिश करके सरकार के खिलाफ इस तरह के कदम उठाए जाते हैं. अगर आप इसके खिलाफ खड़े नहीं होते, तो आपको और कोई बचाने नहीं आएगा. हमारा अमेरिका में राजदूत था, उसकी अमेरिकी अधिकारी से बात हुई. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इमरान खान को रूस नहीं जाना चाहिए था. इमरान ने बताया कि उस वक्त पाकिस्तान में उनकी सरकार के खिलाफ कुछ नहीं चल रहा था. लेकिन अमेरिकी अधिकारी को पता था कि पाकिस्तान में ये सब होगा. 

इमरान ने बताया कि अमेरिकी अधिकारी ने कहा, अगर इमरान खान इन सबसे बच जाता है, तो पाकिस्तान को काफी मुश्किलों का सामना उठाना पड़ सकता है. उसने आगे कहा, अगर इमरान हार जाते हैं, तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा. इमरान ने कहा, हमें फैसला करना है कि हमें किस तरह का पाकिस्तान चाहिए. इमरान खान एंटी अमेरिका नहीं है. लेकिन हम कोई टिशू पेपर नहीं हैं जो आप इस्तेमाल करके फेंक दे. 

Advertisement

5- ये 22 करोड़ लोगों की तौहीन

इमरान ने कहा, हम 22 करोड़ लोग हैं, ये हम सब लोगों के लिए तौहीन है कि वो हुकुम दे रहा है कि अगर पीएम बच जाता है, तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अगर हमें इस तरह की जिंदगी गुजारनी है. तो हम क्यों आजाद हुए थे. बाहर से हुकुम आ रहा है कि इसे नहीं हटाते तो मुश्किल होगी. इसके बाद से हमारे सांसद विपक्ष के पास जाने लगते हैं. 

6- मीडिया पर भी साधा निशाना

मीडिया के अंदर भी पैसे चल रहे हैं. मीडिया को भी शर्म नहीं आई कि एक शख्स किसी पार्टी के टिकट पर जीता है, उसे खरीदा जा रहा है. वह विपक्ष के साथ जा रहा है. और मीडिया इसमें जश्न मना रहा है. ये पूरा प्लान था. स्क्रिप्ट के तहत काम हो रहा था. ये जरूरी है कि फैसला करें कि क्या चाहते हैं, खुद्दार कौम बनें या गुलाम बने रहें. 

7- इमरान ने की भारत की तारीफ

इमरान खान ने एक बार भारत की तारीफ की. इमरान ने कहा, हिंदुस्तान पाकिस्तान के साथ आजाद हुआ था. मैं काफी बेहतर से जानता हूं. क्रिकेट की वजह से मुझे वहां काफी इज्जत मिलती रही, प्यार मिला. भारतीय खुद्दार कौम है. मैं निराश हूं कि केवल आरएसएस की विचारधारा और भारत सरकार द्वारा कश्मीर के साथ जो किया गया, उसकी वजह से हमारे बीच संबंध अच्छे नहीं हैं. मेरी भारत से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन आज कोई भी महाशक्ति भारत के लिए शर्तें तय नहीं कर सकती. कभी किसी की जुर्रत नहीं है कि वहां कोई इस तरह का आदेश दे दे कि आपको किस मुल्क के साथ क्या करना है. आज भारत तमाम प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल खरीद रहा है. भारत ने साफ कर दिया है कि इसमें भारत के लोगों की भलाई है. इमरान खान का भी यही दिक्कत है मेरी किसी से लड़ाई नहीं है. मैं भी यही चाहता हूं कि जो मेरे लोगों के भले के लिए हो, वही हम फैसला लें. 

Advertisement

8 - सेना नहीं जनता लोकतंत्र की रक्षा कर सकती है- इमरान खान 

इमरान खान ने कहा, सेना नहीं, लोग लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, लोगों के सामने आओ और चुनाव की घोषणा करो. भ्रष्टाचार में डूबा विपक्ष मुझे सत्ता से बाहर होते देखना चाहता है ताकि उनके खिलाफ केस दब सकें. मैं संघर्ष के लिए तैयार हूं. 

9- जनता रविवार को विरोध प्रदर्शन करे

मैं लंबे वक्त से संघर्ष कर रहा हूं. 22 साल से संघर्ष कर रहा हूं. आगे भी तैयार हूं. लेकिन अब जनता को निकलना है. मैं संघर्ष के लिए तैयार हूं. आप सभी को रविवार को निकलना है. आपको शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करना है. आपको अपने भविष्य, आजादी और लोकतंत्र के लिए बाहर आना है. आपको अपने संविधान को बचाने के लिए प्रदर्शन करना है. 

10- इमरान के भविष्य पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की संसद बहाल हो गई है. इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. दरसअल, विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. नेशनल असेंबली के स्पीकर ने इसे खारिज कर दिया था. इसके बाद राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ा झटका देते हुए डिप्टी स्पीकर के फैसले को रद्द कर दिया. साथ ही 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement