पाकिस्तान: नवाज शरीफ की तबीयत खराब, जेल से अस्पताल रेफर किया गया

एजाज कादिर की अगुवाई में डॉक्टरों की एक टीम ने सीने में दर्द की शिकायत के बाद शरीफ का मेडिकल चेक-अप किया था. टीम के सदस्य पीआईएमएस के हृदय चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. नईम मलिक ने सुझाव दिया कि शरीफ को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए.

Advertisement
नवाज शरीफ (फाइल फोटो) नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

जावेद अख़्तर / हमजा आमिर

  • इस्लामाबाद,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इस्लामाबाद के पीआईएमएस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने नवाज शरीफ को रावलपिंडी की अडियाला जेल से देश के शीर्ष अस्पताल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था.

शरीफ ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और सलाह दी कि उन्हें तत्काल इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की हृदय चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया जाए.

Advertisement

नवाज शरीफ (68) लंदन में उनके परिवार द्वारा लक्जरी अपार्टमेंटों की खरीद को लेकर भ्रष्टाचार के एक मामले में दस साल की कैद की सजा काट रहे हैं. वह 13 जुलाई से रावलपिंडी की अडियाल जेल में हैं.

पिछले हफ्ते खबर आई थी कि शरीफ की किडनी ने काम करना बंद कर दिया है और डॉक्टरों ने सलाह दी कि उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की जरुरत है.

शरीफ को अस्पताल भेजने का फैसला पंजाब सरकार ने लिया क्योंकि अडियाला जेल उसके प्रशासनिक नियंत्रण में है. डाक्टरों की एक टीम ने सिफारिश की थी कि शरीफ को उचित चिकित्सा एवं देखभाल की जरुरत है क्योंकि उनके दोनों बाहों में तेज दर्द था जो संभवत: पर्याप्त रक्तसंचार की कमी की वजह से था.

एजाज कादिर की अगुवाई में डॉक्टरों की एक टीम ने सीने में दर्द की शिकायत करने के बाद शरीफ का मेडिकल चेक-अप किया था. टीम के सदस्य पीआईएमएस के हृदय चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. नईम मलिक ने सुझाव दिया कि शरीफ को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए क्योंकि रक्त परीक्षण में थक्का जमने की बात सामने आई है. शरीफ की 2016 में ओपेन हर्ट सर्जरी हुई थी.

Advertisement

भ्रष्टाचार के केस में नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम नवाज शरीफ और दामाद रिटायर्ड कैप्टन सफदर के साथ जेल में सजा काट रहे हैं. 25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग से पहले नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटे थे, जिसके बाद से ही वो जेल में बंद हैं. इस बीच उनकी पार्टी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है और इमरान खान की तहरीक-ए इंसाफ पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement