आमिर लियाकत की तीन बीवियां कौन? मरने से पहले तीनों पर कही थीं ये बातें

पाकिस्तानी सांसद और लोकप्रिय टीवी होस्ट रहे आमिर लियाकत अपने निकाह और तलाक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे. उनकी तीसरी बीवी दानिया शाह ने उनसे तलाक को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था. दोनों के निकाह को कुछ ही महीने हुए थे. दानिया ने लियाकत पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद लियाकत ने पाकिस्तान छोड़कर जाने का भी ऐलान कर दिया था.

Advertisement
आमिर लियाकत (photo: AFP) आमिर लियाकत (photo: AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • आमिर लियाकत की तीसरी बीवी ने लगाए थे गंभीर आरोप
  • आमिर लियाकत ने पाकिस्तान छोड़कर जाने का किया था ऐलान

पाकिस्तान के टीवी होस्ट और सांसद डॉ. आमिर लियाकत का गुरुवार को निधन हो गया. कहा जा रहा है कि उनकी मौत कार्यिडक अरेस्ट से हुई. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की पुष्टि हो पाएगी. 

पाकिस्तानी नेता आमिर लियाकत अपनी तीन असफल शादियों और तलाक को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे. 

49 साल के लियाकत की मौत से कुछ हफ्ते पहले से तीसरी बीवी दानिया शाह (18) से तलाक की खबरें चल रही थीं. दोनों लगातार सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. 

Advertisement

इस बीच लियाकत की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं. इसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए पाकिस्तान छोड़कर जाने का भी ऐलान किया था.

आमिर लियाकत ने मौत से कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी तीनों पूर्व पत्नियों की तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने तस्वीर शेयर कर कहा था कि सब कुछ खत्म हो गया है.

लियाकत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नियों की तस्वीर शेयर कर कहा, यह तुम तीनों के लिए है. आमिर ने लिखा था कि वह अपनी पहली शादी की तुलना में दूसरी और तीसरी शादी को लेकर ज्यादा गुस्से में हैं. उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी के लिए #DangerousIsThird का भी इस्तेमाल किया था.

 
इसके साथ ही लियाकत ने एक दुखभरा गाना भी शेयर किया, जिसमें यह बताया गया कि किस तरह उनकी पत्नियों ने कभी उनकी परवाह नहीं की.
 
लियाकत ने सबसे पहले बुशरा इकबाल से निकाह किया था. बुशरा इकबाल शिक्षिका हैं. उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी हैं. बुशरा से लियाकत के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं. 

हालांकि, लियाकत ने 2020 में बुशरा को तलाक दे दिया था. 

Advertisement

 

तलाक पर बुशरा ने कहा था, मुझे तलाक देना एक बात है लेकिन यह मेरे लिए बहुत दर्दनाक और चौंकाने वाला था. मैंने खुद को अल्लाह को सौंप दिया है. 

 

लियाकत ने तूबा अनवर से 2018 में दूसरा निकाह किया था. उनका दूसरा निकाह भी 2020 में टूट गया. कई अटकलों के बाद तलाक की पुष्टि हुई थी.

आमिर लियाकत की दूसरी पत्नी तूबा अनवर पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं. 

जब लियाकत की तीसरी शादी दानिया शाह से हुई तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने तलाक की खबर साझा की और दुख जाहिर किया.

फरवरी 2022 में लियाकत ने 18 साल की सैयदा दानिया शाह से निकाह किया. लेकिन तीन महीने बाद ही दानिया ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाकर तलाक के लिए अदालत का रुख किया था.

आमिर लियाकत से दानिया शाह के तलाक को लेकर दानिया की मां सलमा बेगम ने जियो न्यूज से कहा कि दोनों का तलाक अभी नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मामला अदालत में है. अदालत ने दोनों को सुलह का एक मौका दिया था. 

उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराएगी तो वे कराची में लियाकत के जनाजे में शामिल होंगे. 

सलमा बेगम ने कहा, वह हमारा बेटा और दामाद है. दानिया शाह अभी भी उसकी बीवी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement