पाकिस्तान: रैली में बम विस्फोट के बाद अब उम्मीदवार पर फायरिंग

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के 93 संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मलिक रियाज पर विरोधी मुत्ताहिदा मजलिस-ए- अमल (एमएमए) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर गोलीबारी की. वह चुनावी काफिले का नेतृत्व कर रहे थे तभी उन पर गोलीबारी हुई.

Advertisement
आत्मघाती बम विस्फोट के घायल आत्मघाती बम विस्फोट के घायल

जावेद अख़्तर

  • इस्लामाबाद,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

पाकिस्तान में आम चुनाव से ठीक पहले एक रैली के दौरान हुए बम ब्लास्ट के बाद शनिवार को एक उम्मीदवार की हत्या की कोशिश की गई. हालांकि, इस हमले में निर्दलीय उम्मीदवार मलिक रियाज बाल-बाल बच गए. वहीं, दूसरी तरफ शुक्रवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कुल 135 लोगों की जान चली गई है, जिसमें बलूचिस्तान अवामी पार्टी के नेता नवाबजादा सिराज रायसानी भी शामिल हैं.

Advertisement

शनिवार को हुए हमले के बारे में पुलिस ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले के पीके 93 संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मलिक रियाज पर विरोधी मुत्ताहिदा मजलिस-ए- अमल (एमएमए) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर गोलीबारी की. वह चुनावी काफिले का नेतृत्व कर रहे थे तभी उन पर गोलीबारी हुई.

पुलिस ने कहा कि हमले में रियाज बाल-बाल बच गए और वह सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि एमएमए उम्मीदवार मलिक अनवर हयात सहित आरोपियों के खिलाफ असमतुल्ला शहीद थाने में मामला दर्ज किया गया है.

बलूचिस्तान में हुआ आत्मघाती हमला

शुक्रवार को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव रैली पर घातक हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गई. वहीं, 200 से ज्यादा घायलों में कम से कम 20 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement

हमलावरों ने बलूचिस्तान आवामी पार्टी के नेता सिराज रायसानी की एक सभा को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. जिसमें सिराज रायसानी की भी मौत हो गई. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव होने हैं, जिससे पहले पूरे मुल्क में अशांति पनप गई है. एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे चले गए हैं, वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवारों की रैलियों को निशाना बनाया जा रहा है. इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अंतरिम सरकार ने देश में एक दिन (रविवार) का शोक दिवस मनाए जाने का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement