पाकिस्तान में पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाकर विस्फोट, कई लोगों की मौत

यह घटना डेरा इस्माइल खान की है. पुलिस का कहना है कि इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई है जबकि 21 घायल हुए हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या मृतकों में कोई पुलिसकर्मी भी है या नहीं. 

Advertisement
पाकिस्तान में विस्फोट पाकिस्तान में विस्फोट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में पुलिस के गश्ती दल को निशाना बनाकर हमला किया गया. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 21 घायल हो गए. यह घटना डेरा इस्माइल खान की है.

पुलिस का कहना है कि घटना में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि 21 घायल हुए हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या मृतकों में कोई पुलिसकर्मी भी है या नहीं. 

Advertisement

बता दें कि हाल के महीनों में पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वाह और बलूचिस्तान में. पिछले साल नवंबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के साथ सीजफायर की अवधि खत्म होने के बाद इन घटनाओं में इजाफा हुआ है.

31 अक्टूबर को डेरा इस्माइल खान में ही पुलिस कैंप पर अज्ञात आतंकियों ने गोलीबारी कर दी थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. उसी दिन दक्षिण वजीरिस्तान में आईईडी विस्फोट में दो सैनिकों की मौत हुई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement