कराची: जोरदार धमाके से बर्बाद हो गई पूरी बिल्डिंग, 5 की मौत, 20 घायल

पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका हुआ है. गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं.

Advertisement
कराची में दो मंजिला इमारत में धमाका (फोटो-AP) कराची में दो मंजिला इमारत में धमाका (फोटो-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • कराची के मसकन चौरंगी में धमाका
  • दर्जनभर लोग घायल, राहत कार्य जारी
  • मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका हुआ है. गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं. पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं.

पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सभी घायल और मृतकों को पटेल अस्पताल ले जाया गया है. विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. हालांकि, मुबीना टाउन पुलिस एसएचओ ने कहा कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट लगता है. उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए आ रहा है.

Advertisement

कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए हैं. एलएएएस ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया है. विस्फोट इमारत की दूसरी मंजिल पर होने का संदेह है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के साथ-साथ कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए हैं. एलएएएस ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया है. विस्फोट इमारत की दूसरी मंजिल पर होने का संदेह है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के साथ-साथ कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

राहत और बचाव कार्य जारी (फोटो-AP)

कल ही कराची के शीरीन जिन्ना कॉलोनी के पास एक बस टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर  बम विस्फोट होने से पांच लोग घायल हो गए थे. पुलिस जांचकर्ताओं ने कहा था कि यह आईईडी था, जिसे टर्मिनल के गेट पर लगाया गया था. दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद आईईडी रखी गई थी. इस धमाके में पांच लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement