शिव के रूप में इमरान खान, पाकिस्तानी संसद में हुआ बवाल

सदन की कार्यवाही के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य रमेश लाल ने नवाज शरीफ के पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसा कृत्य करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
पाकिस्तान के नेता इमरान खान पाकिस्तान के नेता इमरान खान

जावेद अख़्तर

  • इस्लामाबाद,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

पाकिस्तान में तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को लेकर विवाद हो गया है. सोशल मीडिया पर इमरान खान को भगवान शिव के रूप में दिखाया गया है.

आरोप है कि यह तस्वीर सत्ताधारी मुस्लिम लीग (नवाज) के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. बीबीसी की खबर के मुताबिक, तस्वीर चर्चा में आने के बाद बुधवार को पाकिस्तान की संसद में भी यह मसला उठा.

Advertisement

सदन की कार्यवाही के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य रमेश लाल ने नवाज शरीफ के पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसा कृत्य करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सत्ताधारी दल पर अल्पसंख्यक हिंदुओं की भावना आहत करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग की.

मांगी गई रिपोर्ट

संसद अध्यक्ष ने यह विवाद सामने आने के बाद केस की जांच एफआईए के साइबर सेल को भिजवा दी है. गृह मंत्री से मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द संसद में पेश करने के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement