पाकिस्तान: मंदिर में तोड़फोड़ मामले में सड़क से संसद तक सिर्फ बयानबाजी, 48 घंटे बाद भी नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

पाकिस्तान के रहीमयार खान में बुधवार को एक मंदिर में ​बुरी तरह तोड़फोड़ की गई थी. पाकिस्तान के बड़बोले गृहमंत्री और पुलिस के मुखिया शेख राशिद की नींद घटना के 48 घंटे बाद खुली और एक ट्वीट कर खानापूर्ति करते हुए कहा कि हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की घटना निंदनीय और दुखद है.

Advertisement
पाक में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पाक में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

अनिल कुमार

  • इस्लामाबाद,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में हुई थी तोड़फोड़
  • दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं

पाकिस्तान के रहीमयार खान में बुधवार को एक मंदिर में ​बुरी तरह तोड़फोड़ की गई थी. पाकिस्तान के बड़बोले गृहमंत्री और पुलिस के मुखिया शेख राशिद की नींद घटना के 48 घंटे बाद खुली और एक ट्वीट कर खानापूर्ति करते हुए कहा कि हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की घटना निंदनीय और दुखद है. इस तरह की घटनाएं इस्लाम और पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बदनाम करती हैं. दूसरे धर्मो के पूजा स्थल को अपवित्र करना पूरी तरह से इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ है. हम इस घटना में शामिल लोगों को पकड़ने में राज्य सरकार की सहायता कर रहे हैं. धार्मिक नफरत फैलाने और अल्पसंख्यकों के प्रति हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम देश के सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान के रहीमयार खान में मंदिर पर हुए हमले के बाद चारों तरफ थू-थू होने के बाद आज यह मामला पाकिस्तान नेशनल एसेंबली में भी गूंजा. पाकिस्तान की सभी राजनैतिक पार्टियों के सांसदों ने मंदिर हमले पर कड़ी निंदा करते हुए सर्वसम्मति से घटना के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित किया और अल्पसंख्यकों के पूजा स्थानों की रक्षा करने का संकल्प लिया. साथ ही एकजुटता व्यक्त करते कहा हम उनके साथ हैं.

इमरान खान पार्टी के सांसद रमेश कुमार वंकवानी ने भी आज पाकिस्तान नेशनल एसेंबली में पूरा वाकया बताते हुए कहा कि मेरी पहले दिन से ही इस घटना पर नज़र थी और इसको लेकर हम प्रसाशन से संपर्क में थे. इस मामले में 8 साल का बच्चा 2 दिन जेल में रहा है. पाकिस्तान के मुख्य न्यायधीश खुद इस मामले को देख रहे हैं. आज सुबह हुए फैसले में कहा गया है कि दोषियों की गिरफ़्तारी जल्द से जल्द हो और कानून के हिसाब से सज़ा मिले. साथ ही इस घटना के जिम्मेदारों से ही मंदिर में हुए नुकसान के खर्चे वसूले जाएं.

Advertisement

 


जमात उलेमा ए इस्लाम के नेता और सांसद मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी ने रहीमयार खान में हुई घटना को लेकर एक नया राग अलापा और खुद पाकिस्तान को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने इस घटना के तार आतंकवाद से जोड़ दिए और कहा कि इस घटना में जो एक बच्चे को मदरसे में जाने से जोड़ कर बताया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है, इसकी जांच करनी चाहिए कि ये मामला मदरसे से हुआ या फिर आम लोगों ने किया. ये पूरा मामला आतंकवाद से जुड़ा हुआ है. ये आतंकवाद के बिना हो ही नहीं सकता.

पाकिस्तान में मंदिर में हुई थी तोड़फोड़

इस घटना पर अन्य सांसदों ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है, जितना पाकिस्तान हमारा है उतना ही पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों का भी है. सत्ताधारी पार्टी की सांसद और मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने एसेंबली को बताया कि इस मामले पर हमारी सरकार और प्रधानमंत्री इमरान खान की नज़र घटना के पहले दिन से है, और उन्होंने अधिकारियों को दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा है. साथ मंदिर के जीर्णोद्धार का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement