तालिबान के खौफ से भागे थे 200 अफगान नागरिक, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को सौंपा

तालिबान का शासन आने के बाद अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में लोगों ने पाकिस्तान का रुख किया. अवैध रूप से जो अफगान नागरिक घुसे थे, उन्हें अब पाकिस्तान ने वापस भेजना शुरू कर दिया है.

Advertisement
चमन बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंचे थे अफगान नागरिक (फाइल फोटो: PTI) चमन बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंचे थे अफगान नागरिक (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • पाकिस्तान ने वापस भेजे 200 से अधिक अफगान
  • अवैध रूप से घुसने का लगा था आरोप

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद पाकिस्तान गए 200 से अधिक अफगान नागरिकों को वापस भेज दिया गया है. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पाकिस्तान का कहना है कि ये सभी अवैध रूप से उनके मुल्क में घुसे थे. 

तालिबान ने जब अफगानिस्तान पर कब्जा किया, तब हजारों लोग देश छोड़कर भागना चाहते थे. बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग क्षेत्रों से पाकिस्तान के बॉर्डर पर पहुंचे और चमन इलाके के पास आकर रुक गए. यहां सैकड़ों लोगों ने रेलवे स्टेशन पर अपना वक्त गुजारा. 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने किसी को भी आगे के इलाकों में नहीं आने दिया. कुछ अफगान नागरिक क्वेटा तक भी पहुंच गए थे, लेकिन पाकिस्तान की पुलिस ने इन्हें ढूंढ निकाला और कस्टडी में ले लिया. 

DAWN अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने अब ऐसे ही 200 से अधिक नागरिकों को वापस भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि ये अवैध रूप से पाकिस्तान में घुसे थे, ऐसे में इन्हें वापस भेज दिया गया है.

पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान से आए हैं, लेकिन जिनके पास पासपोर्ट, वीजा है उन्हें ही एंट्री दी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में करीब 3 मिलियन अफगान नागरिक रहते हैं. बड़ी संख्या में पिछले सालों में ही यहां पर पहुंचे हैं.

तालिबानी शासन आने के बाद काबुल एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में लोगों ने देश छोड़ा है. अमेरिकी सेना की अगुवाई में चले रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब डेढ़ लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है. हालांकि, अमेरिका के जाने के बाद से ही काबुल एयरपोर्ट बंद पड़ा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement