भारत में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट सस्पेंड, आतंकवाद पर खुद ही खोल दी थी PAK की पोल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से वह भारत को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे थे. उन्होंने भारत से संभावित युद्ध को लेकर भी कई इंटरव्यूज में विवादित बयान दिए हैं. 

Advertisement
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के खिलाफ भारत में बड़ा एक्शन लिया गया है. भारत में उनके X अकाउंट को बंद कर दिया गया है. 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से वह भारत को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे थे. उन्होंने भारत से संभावित युद्ध को लेकर भी कई इंटरव्यूज में विवादित बयान दिए हैं. 

उन्होंने रॉयटर्स के साथ बातचीत में कहा था कि हमने अपनी फौजों की ताकत और बढ़ा दी है क्योंकि कुछ भी हो सकता है. हालांकि, उनके इस बयान को लेकर विवाद भी हो गया है. खुद आसिफ का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. 

Advertisement

ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है. हम अपने परमाणु हथियारों का केवल तभी इस्तेमाल करेंगे जब हमारे अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा. अगर युद्ध होगा तो हम इसके लिए भी मानसिक रूप से तैयार है. इसकी बहुत स्पष्ट संभावना है कि अगले दो से तीन या चार दिनों में युद्ध हो सकता है. 

आसिफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान की संप्रभुता को किसी तरह का खतरा होता है तो हम इसका सामना करने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं. अगले कुछ दिनों में युद्ध का खतरा है लेकिन इसे टाला जा सकता है.

इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि  पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है. स्काई न्यूज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं. 

Advertisement

भारत के साथ ऑल आउट वॉर की बात करने वाले ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा खत्म हो चुका है. ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि लश्कर का अतीत में पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक मिले हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अब ये आतंकी संगठन खत्म हो चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement