पाकिस्तान ने किया हाफिज सईद और फिलिस्तीनी राजदूत का बचाव

हाफिज सईद संग मेच शेयर करने पर भारत के कड़े ऐतराज के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत वलीद अबु अली को पाकिस्तान से वापस बुला लिया था.

Advertisement
फिलिस्तीनी राजदूत वलीद अबु अली और आतंकी हाफिज सईद (स्रोत-@omar_quraishi) फिलिस्तीनी राजदूत वलीद अबु अली और आतंकी हाफिज सईद (स्रोत-@omar_quraishi)

भारत सिंह

  • इस्लामाबाद,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

पाकिस्तान ने फिलिस्तीनी राजदूत वलीद अबु अली के आतंकी हाफिज सईद के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का बचाव किया है. अबु अली दो दिन पहले रावलपिंडी में हुई एक रैली में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड सईद के साथ नजर आए थे.

भारत के कड़े ऐतराज के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को पाकिस्तान से वापस बुला लिया था. अब पाकिस्तान ने इस मामले में हाफिज सईद और वलीद अबु अली दोनों का बचाव किया है.

Advertisement

दरअसल यह कार्यक्रम फिलिस्तीन के नागरिकों के समर्थन में आयोजित किया गया था. जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद और अली दोनों ने इसमें हिस्सा लिया था.

रैली में हाफिज के साथ फिलिस्तीनी राजदूत ने साझा किया मंच, भारत ने जताया ऐतराज

अब पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र ने किसी की अभिव्यक्ति पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन माहौल इसके ठीक खिलाफ बनाया गया.

बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान की सरकार और नागरिक फिलिस्तीनी नागरिकों के समर्थन में हुए कार्यक्रम में फिलिस्तीनी राजदूत के हिस्सा लेने के फैसले का सम्मान करते हैं.'

मोदी आने वाले हैं! फिलिस्तीन को हुआ बड़ी गलती का अहसास, नपे राजदूत

इस बयान में कहा गया, 'पाकिस्तान ने हमेशा से हमेशा दो राष्ट्रों के बीच सुलह की नीति का समर्थन किया है. फिलिस्तीन के राजदूत ने देश में कई बैठकों और सम्मेलनों में हिस्सा लिया था. जिस कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, उसमें भी पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से फिलिस्तीनी नागरिकों के समर्थन में आवाज उठाई गई थी.'

Advertisement

पाक विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस रैली में सभी उम्र के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद समेत 50 से ज्यादा वक्ताओं ने रैली को संबोधित किया.

हमेशा दोस्ती निभाता रहा है भारत, फिलीस्तीन ने दिया ये सिला

आपको बता दें कि अली के हाफिज के साथ मंच शेयर करने के भारत के कड़े ऐतराज के बाद फिलिस्तीन ने इस मामले में कदम उठाया था. भारत ने इसे अस्वीकार्य बताया था.

भारत के ऐतराज के बाद नई दिल्ली में फिलिस्तीनी राजदूत अदनान अल हैजा ने कहा कि फिलिस्तीन आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ खड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से फिलिस्तीनी सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद अपने राजदूत वली को वापस बुलाने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement