पाकिस्तान में हाफिज सईद के 3 करीबियों को मिली सजा, 2 को 16-16 साल की जेल

आतंकवाद और आतंकवादियों के पोषक पाकिस्तान के एक एंटी टेरिरिज्म कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद के 3 करीबियों को सजा सुनाई है जिसमें 2 को 16-16 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
आतंकी हाफिज सईद (फाइल-पीटीआई) आतंकी हाफिज सईद (फाइल-पीटीआई)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • तीनों टेरर फंडिंग के दोषी करार दिए गए
  • लाहौर की एक कोर्ट ने सुनाया फैसला
  • सजा सुनाते ही दोषियों को जेल भेजा गया

पाकिस्तान के लाहौर स्थित एंटी टेरिरिज्म कोर्ट ने कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के करीबी और जमात-उद-दावा के 3 बड़े नेताओं को जेल की सजा सुनाई है. इन पर टेरर फंडिंग के आरोप में कैद की सजा सुनाई गई है. 3 में से 2 नेताओं को 16-16 साल की जेल की सजा मिली है.

लाहौर के एंटी टेरिरिज्म कोर्ट में एजाज अहमद बटर की अदालत ने तीनों लोगों को सजा सुनाई. उन पर टेरर फंडिंग का आरोप है. लाहौर के प्रोफेसर मलिक जफर इकबाल और शेखपुरा के अब्दुल सलाम को 16-16 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. दोनों को कई अलग-अलग मामलों में 16-16 साल की जेल की सजा मिली है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- पुलवामा हमले पर NIA का बड़ा खुलासा, ISI ने रची थी फिदायीन हमले की साजिश

कोर्ट ने इन दोनों के अलावा लाहौर के अब्दुल रहमान मक्की को भी टेरर फंडिंग का दोषी पाया और उन्हें डेढ़ साल की कैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें --- पुलवामा हमला: मसूद अजहर दे रहा था उमर फारूख को निर्देश, NIA का खुलासा

तीनों को जेल की सजा सुनाए जाने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement