पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक पत्रकार ने दावा किया है कि इमरान खान का अपनी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के साथ झगड़ा हो गया है और उनकी पत्नी बनी गला के उनके घर को छोड़कर अपनी दोस्त के यहां लाहौर में रह रही हैं. इमरान खान के अपनी पत्नी से अलग होने के इस दावे को पॉलटिकल कम्युनिकेशन पर इमरान खान के विशेष सहायक शाहबाज गिल ने रविवार को पूरी तरह खारिज कर दिया और कहा कि पत्रकार के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी के बारे में झूठी खबर फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को एक पत्रकार ने दावा किया था कि बुशरा बीबी का पीएम इमरान खान के साथ झगड़ा हो गया है और अपनी दोस्त फराह खान के घर पर रहने के लिए बानी गाला से लाहौर चली गई हैं.
ये अफवाह तेजी से पाकिस्तान की सोशल मीडिया में फैली और लोग इस पर तरह तरह की बातें करने लगे.
बुशरा बीबी की दोस्त का भी आया बयान
बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान ने भी इमरान खान और बुशरा के बीच लड़ाई की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि बुशरा उनके घर पर नहीं रह रही हैं, बल्कि इमरान खान के घर पर हैं.
फराह खान ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि किसी ने ये खबर कैसे बना ली क्योंकि बुशरा बीबी बहुत वक्त से लाहौर आई ही नहीं हैं. वो अभी भी अपने पति के साथ बनी गाला में है और उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ है.'
फराह खान ने बुशरा बीबी को लेकर फैली अफवाह की निंदा की और कहा कि लोगों के निजी जीवन को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए.
वहीं, शाहबाज गिल ने भी पुष्टि की कि अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं. बुशरा बीबी और प्रधानमंत्री इमरान खान दोनों फिलहाल इस्लामाबाद में अपने घर में हैं और उनके अलग होने की अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं.
aajtak.in