पाकिस्तान कर रहा NSA की नियुक्ति पर विचार, ये है बड़ा कारण

पाकिस्तान की सरकार अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) की नियुक्ति पर विचार कर रही है. इसके पीछे पाकिस्तान की इमरान सरकार का है एक खास मकसद.

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार भारत के साथ शांतिपूर्ण वार्ता की बहाली में बाधक बने मुद्दों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) नियुक्त करने पर विचार कर रही है. पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री बनने के बाद से इमरान खान शांति वार्ता की बहाली के लिए कोशिशें कर चुके हैं. मगर भारत ने पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते. बातचीत तभी हो सकती है, जब सीमा पार से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बंद हो. 

Advertisement

माना जा रहा है कि एनएसए की नियुक्ति के जरिए पाकिस्तान कूटनीतिक स्तर से अपने परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी के साथ विवाद का समाधान ढूंढने की कोशिश में है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की ओर से आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये बात कही गई है. एक वरिष्ठ अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सरकार एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की एनएसए के रूप में नियुक्ति करना चाहती थी. उन्होंने बताया कि कुछ नामों पर विचार चल रहा है, लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में और तल्खी आ चुकी है. भारत ने जवाब में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी अड्डों पर बम बरसाए थे. इस घटना के बाद से दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement