'Newyork times वह आतंकी हमला था...', अखबार ने पहलगाम के आतंकियों को लिखा Militants तो अमेरिकी सरकार ने लगाई फटकार

अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर आतंकी शब्द के बजाए मिलिटेंट्स और गनमैन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर पहलगाम हमले की गंभीरता को कम करने का आरोप लगाया.

Advertisement
न्यूयॉर्क टाइम्स की वह रिपोर्ट जिस पर है विवाद न्यूयॉर्क टाइम्स की वह रिपोर्ट जिस पर है विवाद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट विवादों में आ गई है. अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को Militants और Gunman लिखा था, जिस पर अमेरिकी सरकार ने इसकी कड़ी आलोचना की. 

अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर आतंकी शब्द के बजाए मिलिटेंट्स और गनमैन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर पहलगाम हमले की गंभीरता को कम करने का आरोप लगाया.

Advertisement

समिति ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पहलगाम घटना के लिए अखबार की ओर से चुने गए शब्दों की आलोचना की. समिति ने इस रिपोर्ट को शेयर किया, जिसका शीर्षक था- कश्मीर में मिलिटेंट्स ने 24 पर्यटकों को मार गिराया. इस पर समिति ने रिपोर्ट में लिखे गए Militants शब्द को काटकर उसकी जगह Terrorists लिखा.

समिति ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स हमने आपकी इस हेडिंग को ठीक कर दिया है. यह साफतौर पर आतंकी हमला था. फिर चाहे यह भारत में हो या फिर इजरायल में, जब भी आतंकवाद की बात आती है तो न्यूयॉर्क टाइम्स वास्तविकता से कोसों दूर रहता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले पर फोन कर संवेदना जताई थी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी इस कायराना  हमले की निंदा कर कहा थाकि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में भारत के साथ है. 

Advertisement

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 घायल हुए हैं. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement