'हम भारत की एक-एक कार्रवाई का जवाब देंगे', पीएम मोदी के ऐलान के बाद बोले पाकिस्तान के डिप्टी पीएम

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कदम उठाए हैं, उससे पाकिस्तान में खौफ है. भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और पाकिस्तान के खिलाफ कई अन्य कदम भी उठाए हैं जिस पर चर्चा के लिए शहबाज शरीफ मंत्रियों और सेना प्रमुख के साथ बैठक कर रहे हैं.

Advertisement
शहबाज शरीफ बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं (File Photo) शहबाज शरीफ बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कदम उठाए हैं, उससे पाकिस्तान डरा हुआ है. भारत की कार्रवाई पर चर्चा के लिए पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NCC) की बैठक शुरू हो गई है. बैठक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हो रही है जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री, सूचना मंत्री, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों को भी शामिल किया गया है. इसी बीच पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार की एक टिप्पणी सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की हालिया कार्रवाई का "शब्दशः" जवाब देगा.

Advertisement

पाकिस्तान के सरकारी रेडियो चैनल 'रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में एनएससी की बैठक में भारत की 'गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा' की जाएगी.
बैठक में पहलगाम हमले के बाद पैदा हुए बाहरी और घरेलू खतरों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

रेडियो पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैठक में भारत की तरफ से जल्दबाजी में सिंधु जल संधि पर रोक लगाने की भी समीक्षा होगी.

पहलगाम हमले में शामिल थे पाकिस्तान के आतंकी

मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमलों में 26 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हुए थे. आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की खबर सामने आने के बाद भारत ने बुधवार को अटारी बॉर्ड बंद कर दिया और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया.

भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को भी स्थगित करने की घोषणा कर दी जिससे पाकिस्तान बौखला गया है. सिंधु जल संधि के तहत ही पाकिस्तान को सिंधु और उसकी सहायक नदियों चेनाब, झेलम, ब्यास, रावी और सतलज का पानी मिलता है. ये नदियां कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश करती हैं.

Advertisement

पाकिस्तान पीने के पानी, सिंचाई और बिजली पैदा करने जैसे कई कामों के लिए इन नदियों के पानी पर ही निर्भर है. भारत के सिंधु जल संधि पर रोक लगाने की घोषणा से उसे भारी झटका लगा है.

पहलगाम हमले के खिलाफ भारत की इस कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एनसीसी की बैठक बुलाई है. पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने बिना सबूत पेश किए कहा है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन दे रहा है. पाकिस्तान ने हमले में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है और जानमाल के नुकसान पर संवेदना जताई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement