इस्लामी शासन के लिए ओसामा ने की थी नवाज शरीफ की मदद!

शमाम खालिद की लिखी किताब ‘खालिद ख्वाजा : शहीद ए अमन’ में दावा किया गया है कि इस्लामी व्यवस्था लाने के शरीफ के संकल्प को तब ख्वाजा और ओसामा ने पसंद किया था.

Advertisement
सत्ता में आने पर शरीफ अपने सभी वादों से पीछे हट गए थे सत्ता में आने पर शरीफ अपने सभी वादों से पीछे हट गए थे

केशव कुमार

  • इस्लामाबाद,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

एक नई किताब में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को साल 1990 में बेनजीर भुट्टो की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन से रकम मिली थी.

इस्लामी शासन के लिए ओसामा ने की मदद
पूर्व आईएसआई सदस्य खालिद ख्वाजा की पत्नी शमाम खालिद की लिखी किताब ‘खालिद ख्वाजा : शहीद ए अमन’ में दावा किया गया है कि इस्लामी व्यवस्था लाने के शरीफ के संकल्प को तब ख्वाजा और ओसामा ने पसंद किया था.

Advertisement

भुट्टो के खिलाफ शरीफ की मदद
किताब में कहा गया, ‘‘पीएमएल एन के प्रमुख मियां मोहम्मद नवाज शरीफ को जिया शासन के खत्म होने के बाद बेनजीर भुट्टो नीत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन से धन मिला.’’

अपने वादे से मुकर गए थे शरीफ
पाकिस्तानी अखबार डॉन में सोमवार को छपी खबर के मुताबिक ओसामा ने शरीफ को बड़े पैमाने पर धन से मदद किया. इसके बावजूद सत्ता में आने पर शरीफ अपने सभी वादों से पीछे हट गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement